हेमा मालिनी ने शेयर किया अफगानिस्तान में फिल्म शूटिंग का अनुभव, बोलीं- ''जिस  काबुल को मैं जानती थी वह बहुत सुंदर था

8/17/2021 2:15:10 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. इन दिनों दुनिया भर की नजरें अफगानिस्तान-तालिबान युद्ध पर हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के लोग काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक अफगानिस्तान के इन हालातों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी अफगानिस्तान के खराब हालातों पर अपना रिएक्शन दिया है।


मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने अफगानिस्तान के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया है। हेमा मालिनी ने साल 1974 में आई फिल्म 'धर्मात्मा' की शूटिंग के  अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा, 'यह जो हो रहा है उसे देखकर और देश से भागने की कोशिश कर रहे लोगों को देखकर बहुत दुख होता है। एयरपोर्ट पर वह पागल भीड़ बहुत डरावनी है।' 


हेमा मालिनी ने आगे कहा, 'मैं जिस काबुल को जानती थी वह बहुत सुंदर था और वहां का मेरा अनुभव बहुत अच्छा था। हम काबुल हवाई अड्डे पर उतरे थे, जो उस समय मुंबई हवाई अड्डे जितना छोटा था और हम पास के एक होटल में रुके थे। लेकिन आखिरकार हमने अपनी शूटिंग के लिए बामियान और बंद-ए-अमीर जैसे जगहों का सफर किया और वापस लौटते समय हमने लंबे कुर्तों और दाढ़ी वाले इन लोगों को देखा, जो तालिबानियों की तरह दिखते थे। उस समय अफगानिस्तान में रूसी भी एक ताकत थे।'

 


एक्ट्रेस ने कहा- 'उस समय कोई परेशानी नहीं थी, यह शांतिपूर्ण था और फिरोज खान ने पूरी यात्रा का प्रबंधन किया था और यह एक बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित शूटिंग थी। शूटिंग के वक्त और जब हम खैबर पास से गुजर रहे थे तो मेरे साथ मेरे पिता थे। मेरे पिता इसको लेकर काफी उत्साहित थे। वह कह रहे थे कि हम लोगों ने यह सभी इतिहास की किताबों में पढ़ा है।'


हेमा ने बताया कि हम काफी भुखे थे तो हम एक ढाबे पर रुके क्योंकि हम शाकाहारी थे, इसलिए हम रोटी साथ लेकर गए थे और प्याज के साथ खाई थी। इस दौरान मैंने फिर से लंबे कुर्तों और दाढ़ी वाले लोगों को देखा। वह काफी डरावने लग रहे थे। उनमें से ज्यादातर काबुलीवाला लग रहे थे।' 


अफगानिस्तानी लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर करते हुए हेमा मालिनी ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि तालिबानी कहां किस जगह पर क्या कर रहे हैं। मुझे यह भी नहीं पता कि इस देश के नागरिकों का क्या होने वाला है। अन्य देशों को उनकी मदद करनी चाहिए।'  

 

बता दें, फिल्म 'धर्मात्मा' में हेमा मालिनी दिग्गज एक्टर फिरोज खान के साथ अहम मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिरोज खान के किरदार से कई अफगानिस्तानी खुश हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News