लोगों को 'मधुशाला' देने वाले हरिवंश राय बच्चन की बर्थ एनिवर्सिरी पर देखें बेटे अमिताभ संग उनकी अनदेख

11/27/2019 11:50:59 AM

मुंबई: हिंदी के मशहूर लेखक हरिवंश राय बच्चन की आज यानि 27 नवंबर को 112वीं जयंती है। हरिवंश का जन्म 27 नवंबर 1907 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी गांव में हुआ था। हरिवंश हिन्दी के फेमस कवियों में से एक हैं। 'मधुशाला' हरिवंश जी की सबसे मशहूर कृति है। हरिवंश राय बच्चन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। हरिवंश के बेटे अमिताभ बच्चन बॅलीवुड इंडस्ट्री के महानायक हैं। बिग बी को कई मौकों पर पिता को याद करते देथा जाता है। अमिताभ अक्सर अपने पिता की कविताएं सुनाते रहते हैं। इस खास दिन पर हम आपको हरिवंश और अमिताभ की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने देखी होंगी। चलिए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर...

 

पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी सूरी के साथ बिग बी
 

 

 

 

 

पूरे परिवार के साथ हरिवंश राय बच्चन

बेटे अमिताभ और पोते अभिषेक के साथ हरिवंश राय बच्चन

 

बता दें कि हरिवंश ने 'मधुशाला' के अलावा 'कितना अकेला आज मैं', 'निशा निमंत्रण', 'सूत की माला', 'दो चट्टानें', 'नीड़ का निर्माण फिर' और 'संघर्ष में टूटा हुआ' जैसी कई कृतिया लिखी हैं, जो उनकी प्रमुख रचनाएं हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 19 साल की उम्र में श्यामा बच्चन से शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद उनका निधन हो गया था। इसके बाद हरिवंश ने साल 1941 में तेजी सूरी के साथ शादी रचाई थी।  
 


 

Smita Sharma