बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्मी के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

2/18/2019 2:02:26 AM

निम्मी के बारे में दिलचस्प बातें : बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्मी ने अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है जिससे लोग उन्हें आज तक भुला नही पाएं। निम्मी को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने पचास और साठ के दशक में महज शोपीस के तौर पर अभिनेत्रियों को इस्तेमाल किए जाने जाने की विचार धारा को बदल दिया। बरसात, दीदार, आन, उडऩ खटोला और बसंत बहार जैसी कई फिल्मों में निम्मी ने अपने अभिनय से अपनी अमिट छाप छोड़ी।


निम्मी का फ़िल्मी करियर 


निम्मी अभिनीत फिल्मों पर यदि एक नजर डाले तो पाएंगें कि पर्दे पर वह जो कुछ भी करती थी, वह उनके द्वारा निभाई गई भूमिका का जरूरी हिस्सा लगता है और उसमें वह कभी भी गलत नहीं होती थी। एक्ट्रेस निम्मी (Actress Nimmi) का जन्म 18 फरवरी 1933 को आगरा में हुआ था। उनका मूल नाम नवाब बानू था। उनकी मां वहीदन मशहूर गायिका होने के साथ फिल्म अभिनेत्री भी थीं और उन्होंने मशहूर निर्माता महबूब खान के साथ कुछ फिल्मों काम किया था। निम्मी के पिता मिलिट्री में कान्ट्रेक्टर के रूप में काम करते थे।



निम्मी जब महज नौ वर्ष की थी तब उनकी मां का देहांत हो गया। इसके बाद वह अपनी दादी के साथ रहने लगी। भारत विभाजन के पश्चात निम्मी मुंबई आ गई औऱ फिर मुंबई जाकर उनकी किस्मत का सितारा चमका।

Pawan Insha