वादा पूरा: ''हनुमान'' के मेकर्स ने राम मंदिर के लिए दिया 2.66 करोड़ का दान, पहले भी दे चुके हैं 14 लाख

1/22/2024 12:17:42 PM

मुंबई:अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की गूंज चारों तरफ है। हर कोई भगवान राम का स्वागत करने के लिए तैयार है। 22 जनवरी यानि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी। इन सबके बीच फिल्मी दुनिया के लोग इस मंदिर के निर्माण में अपना-अपना योगदान भी दे रहे हैं। तेज सज्जा की फिल्म 'हनुमान' के मेकर्स ने भी राम मंदिर के उद्घाटन के लिए दिल खोलकर दान किया। उन्होंने मंदिर के लिए करोड़ों का दान किया है। यह गुड न्यूज निजाम में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने दी है। 'हनुमान' के मेकर्स ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए 2.66 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। इसकी जानकरी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। 

 

HanuMan के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर दान की गई राशि का जिक्र किया है। बताया है कि उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के लिए 2.66 करोड़ रुपए दिए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा- '53,28,211 लोगों को धन्यवाद जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर के लिए 2,66,41,055 की राशि दान करने में सहयोग किया है। आप भी हनुमान देखकर इस अद्भुत पहल का हिस्सा बन सकते हैं। और इस दिव्य अनुभव को महसूस कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे लिखा-'आपके खर्च किए गए टिकट में से 5 रुपये अयोध्या राम मंदिर में जाएंगे। माइथ्री डिस्ट्रीब्यूशन टीम इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही है।' 

बता दें कि इस फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान हैदराबाद में मेगास्टार चिरंजीवी ने कहा था कि हनुमान के हर एक टिकट का 5 रुपये राम मंदिर निर्माण मे दिया जाएगा।
इससे पहले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया था कि फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से उन्होंने 14 लाख रुपये दान किए हैं।

Content Writer

Smita Sharma