दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हंसल मेहता, डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

7/26/2022 9:51:12 AM

मुंबई. कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब डायरेक्टर हंसल मेहता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

 PunjabKesari
हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं कोविड पॉजिटिव हो चुका हूं। लक्षण हल्के नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में रहे हों उनसे रिक्वेस्ट है कि वे जरूरी कदम उठाएं। सुरक्षित रहें प्लीज।' फैंस इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और डायरेक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें इससे पहले कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हंसल मेहता दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले साल 2021 में भी कोरोना संक्रमित हुए थे और परिवार के कई सदस्य एक साथ इन्फेक्टेड हुए थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News