ऋषभ पंत के नए ऐड पर गुस्से से आग बबूला हुए Hansal Mehta, कहा- 'इसे अभी हटाओ...'
12/10/2022 3:52:31 PM

नई दिल्ली। फिल्म मेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। फिल्मों के अलावा वह देश के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत के नए ऐड को लेकर एक ट्वीट किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। हंसल मेहता ने क्रिकेटर के ड्रीम 11 के एक नए ऐड को लेकर आपत्ति जताई है।
ऋषभ पंत के नए ऐड पर गुस्से से आग बबूला हुए हंसल मेहता
दरअसल, इस विज्ञापन में ऋषभ ने शास्त्रीय गायकों का मजाक बनाया है। ऋषभ एक शास्त्रीय के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जहां वह बेसुरे अंदाज में गाना गा रहे हैं।
This is a disgusting and disrespectful commercial. Pimp yourself but not at the cost of ridiculing art and it’s rich traditions. I demand that @Dream11 pulls this down. pic.twitter.com/a9KIs23heL
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 10, 2022
वहीं हंसल मेहता को यह विज्ञापन बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसे हटाने की मांग भी की है। फिल्म मेकर ने इसे बेहूदा और अपमानजनक करार दिया है। हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यह घृणित और अपमानजनक है। अपने आप को दलाल करें लेकिन कला और इसकी समृद्ध परंपराओं की कीमत पर मजाक न बनाएं। मैं मांग करता हूं कि @ Dream11 इसे वापस लें।' ट्विटर पर हंसल मेहता का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया