Hansal Mehta Tweet: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कंपेयर करने पर ट्विटर यूजर पर बरसे हंसल मेहता

4/25/2023 3:52:56 PM

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर्स की लिस्ट में हंसल मेहता का भी नाम शामिल है। उन्होने बॉलीवुड को शाहिद, अलीगढ़ और स्कैम 1992 जैसी बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज दी हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल खड़े करने वाले एक यूजर को लताड़ लगाई है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “किसी भी फिल्म का कलेक्शन निजी होता है. किसी खराब फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा हो सकता है और अच्छी फिल्म का काफी खराब, इसलिए टिकट काउंटर के नंबर से फिल्मों को आंकना बंद करें।”

दरअसल एक ट्विटर यूजर ने फिल्म डायरेक्टर द्वारा शेयर किए गए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ट्रेड एनालिस्ट द्वारा शेयर किए गए कलेक्शन की तुलना की थी। इसे शेयर करते हुए हंसल मेहता ने लिखा, 'एक फिल्म का बॉक्स ऑफिस किसी का बिजनेस नहीं है। ये केवल फिल्म में शामिल लोगों को अलग-अलग तरीकों से इम्पैक्ट करता है। जो पूरी तरह से निजी है।'

 

You judge a film by its B-O? Do you invest in films? If not, then the business of films is not your business. Simple economics will ensure corrections without your knowledgable interventions. Without your knowledgable intervention hopefully better films will get made and good… https://t.co/he68JlGotq

— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 25, 2023

उन्होंने आगे लिखा, 'बी-ओ (बॉक्स ऑफिस) नंबरों द्वारा फिल्मों को जज करना बंद करें। बहुत बेकार फिल्में कभी-कभी बहुत पैसा कमाती हैं और अच्छी फिल्में कम पैसा कमाती हैं। एक दर्शक के रूप में फिल्म के अपने अनुभव पर ध्यान दें, न कि फिल्म के कलेक्शंस पर, इस बात पर ध्यान दें कि फिल्म आपके टिकट की कीमत के लायक थी या नहीं, इस पर नहीं कि फिल्म स्टार की कीमत कम होनी चाहिए या नहीं।'

इस ट्वीट के बाद जब हंसल मेहता से ट्विटर यूजर ने कहा कि फिल्में पैसे कमाने के लिए बनाई जाती हैं, जिस पर हंसल मेहता ने जवाब दिया, 'क्या आप फिल्म पैसा कमाने के लिए देखते हैं??? तो फिर आपकी फिल्म के बिजनेस से क्या लेना देना?'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi


Recommended News

Related News