गुरु दत्त की बेटी नीना मेमन ने फिल्मकार भावना तलवार को भेजा नोटिस, लगाया कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

1/16/2021 1:59:24 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. साल 2020, जुलाई में भावना तलवार ने फिल्मकार गुरु दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'प्यासा' अनाउंस की थी। अब इसी को लेकर भावना के खिलाफ कॉपीराइट का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। गुरु दत्त और गीता बाली की बेटी नीना मेमन ने भावना को एक कानूनी नोटिस भेजा है। गुरू दत्त की बेटी नीना ने अपने नोटिस में भावना को बताया कि उन्होंने उनके पिता की बायोपिक बनाने की घोषणा करने से पहले किसी की इजाजत नहीं ली। यह उनके परिवार के सर्वाधिकारों का उल्लंघन है।

PunjabKesari


हिंदी सिनेमा के फिल्मकारों में गुरु दत्त का एक ऊंचा स्थान रहा है। उन्होंने अपने करियर में 'प्यासा', 'कागज के फूल' जैसी दिल छू लेने वाली कई फिल्में दर्शकों के सामने पेश कीं। उनके गुजर जाने के बाद अनुराग कश्यप, संजय लीला भंसाली, राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे कई फिल्मकार उनकी बायोपिक बनाने की कोशिश करते रहे लेकिन वह इसमें सफल न हो सके। आखिर में भावना ने अंत में उनकी बायोपिक बनाने की घोषणा की है।

PunjabKesari


वहीं इस मामले में भावना ने एक इंटरव्यू में बताया कि नीना मेमन की तरफ से उन्हें कोई भी कानूनी नोटिस नहीं मिला है। अगर उन्हें कोई नोटिस मिलता भी तो इसका कोई मतलब नहीं होगा। 

PunjabKesari


भावना ने कहा है कि उनकी फिल्म 'प्यासा' किसी भी व्यक्ति या घटना के बारे में कोई गलत कहानी पेश नहीं करेगी और न ही उनकी फिल्म से किसी के परिवार में कोई दुखी होगा क्योंकि उनकी यह मंशा नहीं है। 'प्यासा' की पटकथा में सिर्फ उन चीजों को ही शामिल किया है जो गुरु दत्त के बारे में पहले से ही सार्वजनिक हो चुकी हैं। इसलिए उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन मामले का कोई डर नहीं है। 

PunjabKesari


भावना ने फिल्म की पटकथा को तैयार कर लिया है और निश्चय कर लिया है कि वह इस फिल्म को बनाकर रहेंगी। उन्होंने कहा है कि अगर किसी मामले में जरूरत पड़ी तो वह गुरु दत्त के परिजनों से भी मिलेंगी।
बता दें, भावना तलवार ने जुलाई 2020 में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने गुरु दत्त की बायोपिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। वह इस फिल्म को बनाने के लिए इसकी पटकथा पर लगभग सात साल से काम कर रही थीं। इस फिल्म के जरिए वो गुरु दत्त की पूरी जीवन यात्रा को दिखाना चाहती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News