कोरोना संकट में पीड़ितों की मदद को लेकर बोले गुरमीत चौधरी ''लोगों के गुजर जाने से रोज लगते हैं झटके, अगर हमारी वजह से लोगों की जिंदगी..''

5/12/2021 10:04:17 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी बढ़चढ़ कर लोगों की मदद कर रहे हैं। वह कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बेड, इंजेक्शन, ऑक्‍सिजन, वेंटिलेटर, प्लाज्मा जैसी चीजें मुहैया करवा रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने  पटना, लखनऊ समेत कई शहरों में एक हजार बेड वाले कोविड अस्पताल खोलने की भी घोषणा की। अब हाल ही में एक्टर ने इस सराहनीय कदम पर खुलकर बात की।

 

मीडिया के साथ इंटरव्यू में गुरमीत ने बताया आज के दौर की सबसे जरूरी चीज है कोरोना वैक्सीन। मैने और देबिना बनर्जी ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वैक्सीन लगवाऊंगा मगर फिर मुझे महसूस हुआ कि इसमें सिर्फ मेरी सुरक्षा का सवाल नहीं है बल्कि इससे मैं दूसरों को भी सुरक्षित कर सकूंगा। मेरी सभी से गुजारिश है कि आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। मैं और देबिना कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं, हमने प्लाज्मा भी दान किया। अपनी हैसियत या अपने हिसाब से आप जो भी कर सकते हैं, इस विकट परिस्थिति में करना होगा।'


एक्टर ने कहा कि, आज के समय में स्थिति बहुत ज्यादा बुरी है। जब मैं किसी एक की मदद करता हूं तो उसमें 2 घंटे का समय बीत जाता है। जब मैं दोबारा उस व्यक्ति से संपर्क करता हूं तो कई बार पता चलता है कि वह आदमी अब नहीं रहा। उनकी तस्‍वीर देख चुका होता हूं, वीडियो देख रहा होता हूं। ऐसे झटके रोज लगते हैं जहां लोग गुजर जाते हैं और हम कुछ कर नहीं पाते हैं। रोज लोगों को रोते और यह सुनते देखता हूं कि मेरे पापा या मेरी बहन को बचा लो। हमारी मदद से जब लोगों की जिंदगी बच पाती है तो उस रात सुकून से सो पाता हूं। अब उस दिन जब मेरे द्वारा अरेंज किए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन से एक प्रेग्नेंट महिला की जान बची तो बहुत खुशी हुई।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)


अस्पताल बनाने की घोषणा को लेकर गुरमीत ने कहा, 'जब मैं ग्राउंड लेवल पर काम कर रहा था तब मुझे एहसास हुआ कि हमारा मेडिकल केयर सिस्टम बहुत कमजोर है। अभी तो कोरोना आया है, कल को पता नहीं और क्या आ जाए तो उससे लड़ने के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। मुझे लगा कि मैं फिल्मों में हीरो तो हूं पर अब रियल लाइफ में भी हीरो बनना है। मुझे सिर्फ लखनऊ और पटना नहीं बल्कि हर शहर में बड़े-बड़े हॉस्पिटल खोलने हैं और इस सिस्टम को मजबूत बनाना है। यह काफी बड़ा प्रॉजेक्ट है तो इसमें समय लगेगा मगर हमने बातचीत शुरू कर दी है। बहुत सारे स्कूल-कॉलेजों से हमारी बातचीत चल रही है।'


 

Content Writer

suman prajapati