ऑस्कर जीत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुईं गुनीत मोंगा, एम एम कीरवानी ने तबीयत बिगड़ने को लेकर किया बड़ा खुलासा

3/26/2023 4:47:14 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. ऑस्कर अवार्ड 2023 अपने नाम कर फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा देश का नाम रोशन किया। फिल्ममेकर की शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को बेस्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इस जीत के बाद भारत लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया था। वहीं, अब गुनीत मोंगा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फिल्ममेकर की तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


'नाटू नाटू' सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी ने गुनीत मोंगा की तबीयत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एम एम कीरवानी से ऑस्कर 2023 में गुनीत मोंगा की विनिंग स्पीच कट ऑफ मसले को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा है- 'ऑस्कर जीत के तुरंत बाद गुनीत मोंगा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जीत के बाद उन्हें अपनी बात कहने का समय नहीं दिया गया, जिसके चलते उनकी सांस फूलने लगी और फिल्म निर्माता की अचानक से तबीयत बिगड़ गई।' 

 


बता दें कि, जब ऑस्कर 2023 में गुनीत मोंगा स्टेज पर बोलने आई। तो टाइम की कमी से उनकी स्पीच को कट शॉट कर दिया गया था। इसके बाद अकादमी की काफी आलोचना हुई। वहीं एक इंटरव्यू में गुनीत मोंगा ने ये बताया था कि ऑस्कर जीत के बाद मुझे मेरी बात कहने का पूरा मौका नहीं दिया गया, माइक बंद कर दिए गए, जिसका भाव मेरे चेहरे पर सदमे की तरह नजर आ रहा था। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती थी कि ये फिल्म भारतीय प्रोडेक्शन की पहली फिल्म है जिसने ऑस्कर में जीत का परचम लहराया है। ये जीत पूरे भारत की है।'


 

Content Writer

suman prajapati