''गुलाबो सिताबो'' के डायरेक्टर शूजित सरकार का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, ट्वीट कर कही ऐसी बात
6/21/2020 1:23:06 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया की दुनिया जितना नए अपडेट पाने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है, उतना ही इसमें प्राइवेसी लीक होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। जी हां, सोशल मीडिया की दुनिया में हैकिंग के केस काफी बढ़ रहे हैं। आए दिन किसी न किसी के अकाउंट हैक होने की खबर सुनने को मिलती रहती है। हाल ही मे इस घेरे में फिल्म गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर शूजित सरकार आ गए हैं। उनका भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है।
इस बात की जानकारी शूजित ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है।
बता दें ऐसा फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, ईशा गुप्ता, पूजा हेगड़े जैसे बड़े-बड़े स्टार्स का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुका है।My instagram account hacked https://t.co/JohLwDdNEZ @instagram
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) June 20, 2020
काम की बात करें तो अमिताभ और आयुष्मान की स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो का डायरेकशन शूजित सरकार ने किया है। इसके अलावा उन्होंने पीकू, विक्की डोनर, मद्रास कैफे, अक्टूबर जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एक घर से लिए पानी के सैंपल में मिला एस्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरिया

Corona Update: कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 128 केस

दर्दनाक हादसे ने उजाड़ी 2 परिवार की खुशियां, मची चीख-पुकार