नेपोटिज्म पर गोविंदा ने फिर बुलंद की आवाज, बोले-'4-5 लोग चलाते हैं बिजनेस'

7/20/2020 1:57:06 PM

मुंबई: इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोटिज्म पर जबरदस्त बहस जारी है। इसके साथ ही स्टार्स आउटसाइडर्स के साथ होने वाले बुरे बर्ताव पर भी तरह-तरह के खुलासे किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर दिग्गज  एक्टर गोविंदा ने गुटबाजी के मुद्दे पर आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि डेब्यू के बाद भी उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने इन दिनों बॉलीवुड में बन रहे कई कैंप पर भी बात की है। गोविंदा ने कहा इस इंडस्ट्री में पक्षपात और गुटबाजी जैसी चीजें होती है।

 

PunjabKesari

इस बात को नकारा नहीं जा सकता। गोविंदा ने कहा-'कुछ समय पहले यहां सिर्फ उन लोगों को काम मिलता था जो हुनरमंद होते थे। हर फिल्म को थियेटर्स में बराबरी का दर्जा दिया जाता था। लेकिन, आज के समय में कुछ 4-5 लोग ही हैं जो इस पूरे व्यापार पर तानाशाही करते हैं।'

PunjabKesari

गोविंदा ने आगे कहा-'वही फैसला करते हैं कि कौन सी फिल्म को अच्छे से थियेटर में रिलीज किया जाएगा है और कौन सी को नहीं। मेरी खुद कुछ अच्छी फिल्मों को थियेटर्स में ठीक से रिलीज नहीं होने दिया गया। लेकिन, अब चीजें बदल रही हैं।'

PunjabKesari

 

वहीं नेपोटिज्म की बहस के बीच अपनी बेटी टीना आहूजा के इंडस्ट्री में आने को लेकर गोविंदा ने कहा-'मैंने उसके लिए कभी कोई बात नहीं की। अगर मैंने ऐसा किया होता तो शायद उसके लिए चीजें कुछ अलग हो सकती थीं। वह अपना रास्ता खुद बनाने में विश्वास रखती है। लेकिन, वह सफलता तभी हासिल कर पाएगी जब उसका समय आएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News