भांजे कृष्णा अभिषेक पर फूटा मामा गोविंदा का गुस्सा,कहा- बहुत हो गया, अब उससे दूर ही रहूंगा

11/23/2020 11:07:58 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच आई दरार को  दो साल हो गए लेकिन अब तक उनकी सुलह नहीं हो पाई है। दोनों के बीच की बहस कृष्णा की पत्नी कश्मीरा के ट्वीट से शुरू हुई थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि कुछ लोग पैसे के लिए नाचते हैं। इस पर गोविंदा की पत्नी बुरा मान गईं। वहीं  कृष्णा ने रीसेंटली द कपिल शर्मा शो पर परफॉर्म नहीं किया क्योंकि वहां गोविंदा पहुंचे थे। इस बारे में बीते दिनों ही कृष्णा अभिषेक ने अपनी ओर से सफाई दी थीं। वहीं अब भांजे कृष्णा अभिषेक की इन बातों का जवाब चीची ने खुलकर दिया। गोविंदा ने हाल ही में एक आधिकारिक बयान जारी कर अपने पारिवारिक विवाद के बारे में खुलकर बात की है।

गोविंदा ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा-'मैं वाकई मीडिया में ये बयान जारी कर बेहद दुखी हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है जब सच सबके सामने आना चाहिए। गोविंदा ने लिखा-मैंने एक लीडिंग डेली के फ्रंट पेज पर ये खबर पढ़ी कि मेरे भांजे कृष्णा अभिषेक ने एक नामी कॉमेडी शो पर सिर्फ इसीलिए परफॉर्म नहीं किया क्योंकि मैं शो में आमंत्रित था। उन्होंने इसे न करना ही बेहतर समझा क्योंकि उनके कुछ मतभेद हैं। इसके बाद वो मीडिया में गए और उन्होंने विवादों के बारे में बात की। ये बयान अपमानजनक थे और एक छोटी सोच को दिखाते हैं।'

उन्होंने विवाद को लेकर बात करते हुए लिखा- 'कई बार कृष्णा की ओर से कथित रूप से कहा गया है कि मैं उनके जुड़वां बच्चों को देखने नहीं गया था। मैं अपनी पत्नी के साथ उन्हें देखने गया था और डॉक्टर अवस्थी और उन नर्सों से भी मिला था जो उनका ध्यान रख रही थीं। हालांकि नर्सों ने जानकारी दी थी कि बच्चों की मां यानी कश्मीरा शाह ये नहीं चाहती कि कोई भी परिवार का सदस्य बच्चों से मिले और सरोगेट बच्चों को देखे।

लेकिन मिन्नतों के बाद हमने बच्चों को दूर से देखा। हम भारी दिल से घर लौटे। मुझे लगता है कि कृष्णा को इस बात की जानकारी नहीं है। कोई भी उन डॉक्टर्स और नर्सों से जाकर बात कर सकता है और सच जान सकता है। कृष्णा खुद बच्चों और आरती सिंह के साथ मेरे घर पर आए थे। शायद ये बात वो बयान में बताना भूल गए।' 

 

इतना ही नहीं,गोविंदा ने लिखा- 'कृष्णा अभिषेक हो या फिर कश्मीरा... मैं दोनों के लिए एक टारगेट सा हो गया हूं। दोनों अक्सर ही मुझे लेकर बातें करते हैं या फिर मुझ पर निशाना साधते हुए परफॉर्म करते हैं। मुझे ये समझ नहीं आता कि इससे इन्हें क्या हासिल होता है। गोविंदा ने बताया है कि बचपन से ही  कृष्णा का उनके साथ  एक अलग रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा है कि उनके मुताबिक कुछ गलतफहमियों की वजह से पारिवारिक रिश्तों के चलते मीडिया में एक दूसरे पर इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।'

 

गोविंदा ने आगे कहा- 'मैं घोषणा करता हूं कि अब से उनसे मर्यादित दूरी रखना चाहता हूं। इसके लिए जो मुझे नापसंद करता है, करता रहे। हर परिवार में गलतफहमियां होती हैं लेकिन इस तरह मीडिया में ये सब डिसकस करने से इमेज ही खराब होती है। शायद मैं सबसे ज्यादा गलत समझे जाने वाला इंसान हूं लेकिन रहने दीजिए। मेरी स्वर्गीय मां कहती थीं, नेकी कर और दरिया में डाल। मैं बस वही करना चाहता हूं।'

कृष्णा ने दी थी सफाई 


बता दें कि मां गोविंदा के कपिल शर्मा शो में आने पर कृष्णा उस एपिसोड में नजर नहीं आए थे। एपिसोड में हिस्सा ना लेने पर बीते दिनों ही कृष्णा अभिषेक ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा था कि वो जानबूझकर उनके साथ शो में नहीं दिखना चाहते थे। क्योंकि उनके परिवार में कुछ मतभेद चल रहा है जिसकी वजह से वो नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से शो पर बुरा असर पड़े। कृष्णा अभिषेक ने कहा था कॉमेडी के लिए एक पॉजिटीव माहौल की जरूरत होती है। अगर वो न हो तो फिर हंसी नहीं आती। उन्‍होंने आगे कहा- मैंने कई बार गोविंदा से मामा से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से इसे लेकर कभी भी पॉजिटिव रिस्‍पांस नहीं दिया।


 

Smita Sharma