डांसिग स्टार गोविंदा के ''बर्थडे'' पर जानें उनके फिल्मीं करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

12/20/2019 11:40:00 PM

मुंबईः बॉलीवुड में गोविन्दा का नाम एक ऐसे एक्टर के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपनी डांसिग स्टाइल और कॉमेडी एक्टिंग से दर्शको के दिलों मे खास पहचान बनाई। आज उनके जन्मदिन पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें। 
PunjabKesari
21 दिसंबर 1963 में जन्में गोविन्दा फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता अरूण आहूजा, मां निर्मला देवी चालीस के दशक में एक्टर, एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मों में काम करते थे। बचपन के दिनो से हीं गोविन्दा भी एक्टर बनने का ख्वाब देखा करते थे।       
PunjabKesari
गोविन्दा ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1986 में रिलीज फिल्म ‘इल्जाम' से की। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत .स्ट्रीट डांसर. काफी लोकप्रिय हुआ। इस फिल्म की सफलता के बाद गोविन्दा की छवि एक डांसिग स्टार के रूप में बन गई और फिल्मकारो ने उनकी इसी छवि को अपनी फिल्मों में जमकर भुनाया। 
PunjabKesari
इलजाम में गोविन्दा की जोड़ी नीलम के साथ काफी पसंद की गई। इस फिल्म के बाद नीलम और गोविन्दा ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News