GOODBYE: महादेव की भक्ति में विलीन करने वाला फिल्म का पहला गाना Jai kal Mahakal रिलीज

9/13/2022 2:47:39 PM

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) का जबसे ट्रेलर (Goodbye Trailer) रिलीज हुआ है, फिल्म खूब चर्चा में है। वहीं अब फिल्म का पहला गाना जय काल महाकाल रिलीज हो गया है। महादेव की भक्ति में विलीन करने वाला ये गाना आपको खूब पसंद आएगा।

 

 

फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर इमोशंस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है, जो परिवार के महत्व के इर्द-गिर्द घूमती है। 

 

फैमिली ड्रामे से भरपूर है अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की 'गुडबाय'
3 मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी की पूरी झलक दिख गई है। कहानी एक भल्ला परिवार की है, जहां अमिताभ बच्चन रश्मिका मंदाना के पिता का किरदार निभा रहे हैं। नीना गुप्ता मां के रोल में हैं। वहीं मां के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर फैमिली मेंबर्स के बीच कई तरह के श्यापे होते हैं। कुल मिलाकर फिल्म एक परफेक्ट एंटरटेनर है, जो आपको हंसाने के साथ साथ रुलाएगी भी। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को एक सरप्राइज पैकज के तौर रखा गया है, जो एक खास किरदार में दिखाई देंगे। 

 

 

फिल्म की कहानी काफी फ्रेश नजर आ रही है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। कहानी को इतनी खूबसूरती से परोसा गया है कि एंटरटेंमेंट के साथ कई जगहों पर ये आपके दिल को छू लेगी।ऐसी कहानियां दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं, क्योंकि वो उनको अपनी सी लगती हैं। वहीं ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन के बीच की नोकझोंक मजेदार है। फिल्म में पवैल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता, पायल थापा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Deepender Thakur


Related News

Recommended News