''मनुस्मृति पढ़ें, 17 साल में बच्चे को जन्म देना सामान्य था..गुजरात HC की इस टिप्पणी पर जावेद अख्तर ने जताई हैरानी, किया ये ट्वीट
6/9/2023 1:58:48 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. गुजरात हाईकोर्ट की एक मौखिक टिप्पणी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस समीर जे. दवे की खंडपीठ ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि पहले के समय में 14-15 साल की लड़कियों के लिए शादी करना और 17 साल की होने से पहले ही बच्चे को जन्म देना सामान्य था। उन्होंने इसके लिए मनुस्मृति का हवाला दिया। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर अब बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा-गुजरात उच्च न्यायालय के एक जज ने 17 साल से कम उम्र की रेप पीड़िता को ज्ञान दिया कि मनुस्मृति के अनुसार यह सही है कि लड़की 17 साल की उम्र में मां बन जाए। मुझे आश्चर्य है, राष्ट्रीय महिला आयोग इस बारे में क्या कहना चाहेंगी।
&nbs
A judge in Gujarat high court has given wisdom n knowledge to a below 17 years rape victim that according to Manu smrit it is right that a girl should become a mother by 17 . I wonder if National commision of women has any thing to say about it .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 9, 2023
जावेद का ये ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
क्या है मामला
दरअसल, 17 साल की एक लड़की के साथ रेप हुआ था। जब वह 7 महीने की प्रेग्नेंट हो गई तो उनके पेरेंट्स को पता चला। इस मामले में नाबालिग के पिता की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दी गई थी कि अभी वे यह सब नहीं संभाल सकती इसलिए अबॉर्शन की इजाजत दी जाए। पीड़ित पक्ष की तरफ से वकील ने प्रेग्नेंसी के मेडिकल टर्मिनेशन पर जोर दिया। इस केस में दायर याचिका को लेकर जस्टिस समीर जे. दवे ने मौखिक रूप से कहा कि 'पुराने समय में यह सामान्य बात थी कि लड़कियों की शादी 14-15 साल की उम्र में हो जाती थी, वे 17 साल की उम्र तक एक बच्चे की मां बन जाती थीं। आपने नहीं पढ़ा होगा, लेकिन आपको इसके लिए एक बार मनु स्मृति पढ़नी चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक