गिप्पी गरेवाल के बेटे ने शेयर की शहनाज संग बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें, कहा-''मजबूत बनो सना दी''
9/13/2021 2:30:42 PM

मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' यानि शहनाज गिल अपने रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड और एख्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक दुनिया से चले जाने से बेहद टूट गईं। सिद्धार्थ के आस-पास ही अपनी जिंदगी जीने वाली शहनाज अभी भी ये बात स्वीकार नहीं कर पा रही हैं कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज की जो तस्वीरें आईं थी उन्हें देख हर कोई चौंक गया था।
कुछ दिन पहले ही खबरें आईं थी सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला इस वक्त शहनाज का पूरा ध्यान रख रही हैं। वहीं अब सिद्धार्थ ने निधन को एक हफ्ता बीतने के बाद भी शहनाज को लेकर कोई भी खास अपडेट सामने नहीं आईं।
ऐसे में शहनाज के फैंस और उनके साथ काम करने वालों को एक्ट्रेस की काफी चिंता हो रही हैं। वह कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर शहनाज का हौंसला बढ़ा रहे हैं। हाल ही में सिंगर गिप्पी गरेवाल के बेटे शिंदा ने शहनाज संग कुछ तस्वीरें शेयर कर उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने शहनाज संग कनाडा में बताए पलों की तस्वीर शेयर की। तस्वीरों में शहनाज दोनों बेड पर बैठे दिख रहे हैं। वह कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ शिंदा ने लिखा-'स्ट्राॅन्ग बनो शहनाज गिल दी।' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है। गौरतलब है कि शहनाज गिप्पी गरेवाल के बेटे के साथ फिल्म हौंसला रख में नजर आएंगी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी हैं।
बता दें कि शहनाज की बिग बाॅस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से मुलाकात हुईं थी। शो के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिली थी। इस दौरान दोनों की नोक-झोंक को फैंस ने काफी पसंद किया और कपल सिडनाज के नाम से फेमस हुआ। घर के बाहर भी दोनों की दोस्ती कायम रही। सिद्धार्थ और शहनाज कई म्यूजिक वीडियो में नजर आए। सिद्धार्थ के निधन से कुछ दिन पहले ही दोनों रियालिटी शो बिग बाॅस ओटीटी और डांस दीवाने में पहुंचे थे। वहीं खबरें हैं कि सिद्धार्थ ने शहनाज की गोद में ही अंतिम सांस ली थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

देवऋषि कात्यान के घर पैदा हुई थी देवी कात्यानी, ऐसे हुआ था मां दुर्गा के छठे स्वरुप का जन्म

कार्तिकेय की मां होने के कारण पड़ा देवी स्कंदमाता का नाम, जानिए मां दुर्गा के पांचवे रुप की कथा

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी