'डिलीवरी के ठीक 7 दिन बाद मुझे मारा' 'उड़ान' फेम गिन्नी विर्दी ने पति पर लगाए मारपीट के आरोप, बोलीं-'बेटी को फर्श पर पटक दिया'

6/24/2022 8:12:07 AM

मुंबई: हम सबको बी-टाउन  स्टार्स की लाइफ कई बार बेहद शानदार लगती है लेकिन  सच एकदम अलग है। हमारे देश में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामले कुछ नए नहीं है। देश के हर कोने में एक महिला जरूर ऐसी मिलेगी जो घरेलू हिंसा की शिकार है। आम जनता ही नहीं बी-टाउन के भी कई हसीनाएं इस का शिकार हो चुकी हैं। श्वेता तिवारी से लेकर डिंपी गांगुली तक ऐसी कई हसीनाएं जिनकी जिंदगी घरेलू हिंसा ने नरक बना दी।

PunjabKesari

वहीं अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। 'उड़ान' सीरियल से मशहूर हुईं एक्ट्रेस गिन्नी विर्दी ने हाल ही में अपने पति परमिंदर सिंह माल्ही पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में गिन्नी ने खुलासा किया है कि उनके पति ड्रिंक करके उनके साथ मारपीट करते थे और यहां तक कि उनकी बेटी को भी फेंक दिया था। एक्ट्रेस ने पुलिस में उनकी रिपोर्ट भी कराई थी। अब वह पति से दूर अपने माता-पिता के साथ रहती हैं।

PunjabKesari

गिन्नी विर्दी ने कहा- 'मैं अपने जीवन के सबसे बुरे फेज से गुजर रही हूं। मैंने 1 जनवरी 2017 को परमिंदर के साथ अरेंज मैरिज की थी हालांकि, उनकी शराब पीने की समस्या और गुस्से की वजह से हमारे बीच रिश्ते खराब हो गए।

PunjabKesari

मैंने जून 2021 में चारकोप पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरी बच्ची को फर्श पर पटक दिया था। पहले भी वह कई बार मारपीट कर चुके थे। एक बार उन्होंने कनाडा में मेरी डिलीवरी के ठीक सात दिन बाद मुझे मारा था। पुलिस ने 5 अक्टूबर 2021 को मेरी FIR दर्ज की थी।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'मैं अपनी बेटी के साथ अपने माता-पिता के घर में हूं। पिछले एक साल से उनसे अलग रह रही हूं। मामला कोर्ट में है। मैं जल्द ही तलाक के लिए फाइल करूंगी। मैंने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी, जो मेरी सबसे बड़ी गलती थी।इस वक्त मैं अपने भाई और माता-पिता पर निर्भर हूं।'

PunjabKesari

पति ने आरोपों से किया इंकार 

 एक तरफ गिन्नी विर्दी ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है, तो वहीं परमिंदर ने इससे साफ इंकार किया। परमिंदर ने कहा- 'मैंने कभी उन पर हाथ नहीं उठाया। अगर मैंने कनाडा में उन्हें मारा तो वह पुलिस को क्यों नहीं बुलाईं? उन्होंने जून 2021 में ही शिकायत क्यों दर्ज कराई? एक प्लानिंग थी क्योंकि इस घटना के महज 10 मिनट बाद ही उनका भाई पुलिस के साथ मेरे घर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही थाने में मुझे पता चला कि 15 दिन पहले घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई गई थी। परमिंदर ने यहां तक कह दिया कि जब तक उन्होंने खर्चा किया तब तक ये परफेक्ट शादी थी।'

PunjabKesari

बता दें कि गिन्नी विर्दी ने 1 जनवरी 2017 को वकील परमिंदर सिंह माल्ही से शादी की थी। साल 2020 में उन्होंने एक बेटी का भी स्वागत किया था। गिन्नी ने कई सीरियल्स में काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News