बेटे के बर्थडे पर जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया वीडियो, रियान के यादगार लम्हों को किया बयान

11/26/2020 1:26:52 PM

मुंबई. एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और एक्टर रितेश देशमुख ने अपने बेटे रियान का 25 नवंबर को 6वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर जेनेलिया डिसूजा ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


वीडियो में बेटे रियान के अब तक के यादगार लम्हों को बयान किया गया है। वीडियो के शुरूआत में जेनेलिया बेटे के साथ बातें करती हुई नजर आती है। रियान पापा रितेश के साथ मस्ती कर रहा है। रियान अपने छोटे भाई के साथ भी खूब धमाल मचा रहा है। वीडियो में रियान को घर में पोचा लगाते हुए भी दिखाया गया है। वीडियो शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा-'आई लव यू रियान, आज का दिन मेरे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि आज ही के दिन तुमने मुझे चुना था...हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेबी बॉय' फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

 बता दें रियान का जन्म 25 नवंबर 2014 में हुआ। इसके डेढ़ साल बाद 1 जून 2016 को जेनेलिया दूसरे बेटे राहिल को जन्म दिया।  शादी के बाद से ही जेनेलिया फिल्मों से दूर है लेकिन इंडस्ट्री के इवेंट्स में जेनेलिया हमेशा नजर आती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Parminder Kaur


Related News

Recommended News