बेटे को जन्म देने के बाद अब काम पर लौटेंगी गीता बसरा, इस महीने शुरू करेंगी शूटिंग

8/13/2021 11:51:30 AM

मुंबई. एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों मदरहुड टाइम को एंजॉय कर रही है। गीता ने 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। अब एक्ट्रेस बहुत जल्द काम पर वापसी करने जा रही है। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेसेस का वजन काफी बढ़ जाता है, जिसके कारण उनसे कई तरह के सवाल किए थे। गीता से जब पूछा गया कि आप पर वजन बढ़ने को लेकर कितना प्रेशन रहा। इसका जवाब देते हुए गीता ने कहा कि मैंने इन चीजों का कोई प्रेशन नहीं लिया। 


इस बारे में बात करते हुए गीता ने कहा- जब बच्चा होता है न, तो आपको पास ये सब सोचने का समय नहीं होता है। इस समय आपको अपना होश ही नहीं रहता है। हमारे पंजाबी कल्चर में यह है कि बच्चे के होने के बाद भी आपको घी और कई तमाम चीजें खिलाई जाती है ताकि बच्चे की सेहत बने।' 


गीता ने आगे कहा- 'मेरे केस  में उल्टा हुआ है। दोनों ही समय प्रेग्नेंसी के बाद मैंने अपना वजन बढ़ाया है। क्योंकि आप अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्चे के लिए खा रहे हो। इस लॉकडाउन में तो और भी वजन बढ़ा है क्योंकि आप कहीं बाहर जा नहीं सकते हैं। वजन तो फिर भी आप आगे घटा-बढ़ा सकते हैं लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद का समय पूरी तरह आपके बच्चे का होता है। मैं मदरहुड को बहुत इंजॉय करती हूं। आज सभी एक्ट्रेसेज अपने मदरहुड को ही प्राथमिकता दे रही हैं। अब लोग क्या कह रहे हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता है। सोशल मीडिया का प्रेशर आखिर क्यों लेना है।'


हेल्थ के बारे में बात करते हुए गीता ने कहा- 'हां मैं यह जरूर कहूंगी कि आप अपनी सेहत का जरूर ख्याल रखें, क्योंकि आप स्वास्थ्य रहेंगे, तभी बच्चे की देखभाल भी कर पाएंगे। ऐसे में आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना जरूरी है। मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज भी किया है ताकि डिलीवरी व उसके बाद आपको कोई परेशानी न आए।'


बता दें गीता ने बेटी के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब एक्ट्रेस बेटे को जन्म देने के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही है। इस बारे में बात करते हुए गीता ने कहा- 'फिलहाल तो समय नहीं है। जोवन अभी एक महीने का ही है, थोड़ा सा बड़ा हो जाए, तो मैं इस पर प्लान करूंगी। वैसे हम सितंबर में शूट करने वाले थे, जो आईपीएल की वजह से आगे शिफ्ट हो चुका था। नवंबर तक हम उसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। यह बहुत ही एक्साइटिंग होने वाला है। आप जल्द ही हमें ऑनस्क्रीन देंखेंग। यह बहुत ही एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है, जो मैंने कभी किया नहीं है। इसका थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।'

Content Writer

Parminder Kaur