भज्जी ने क्रिकेट से लिया संन्यास तो भावुक हुईं पत्नी गीता बसरा, बोलीं- ''23 साल तक खेलना आसान नहीं होता, मैं लक्की हूं कि...

12/25/2021 10:24:57 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को (24 दिसंबर) क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस बात की जानकारी भज्जी ने फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उनके इस फैसले के बाद उनके कुछ फैंस काफी भावुक हैं। वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा भी भज्जी के क्रिकेट से सन्यास लेने के फैसले से काफी भावुक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खास नोट भी लिखा है। 

PunjabKesari

 

गीता बसरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति हरभजन संग कई तस्वीरें शेयर कर लिखा, "मुझे पता है कि आप इस पल का कब से इंतजार कर रहे थे। मानसिक रूप से तो आपने पहले ही तय कर लिया था, लेकिन शारीरिक रूप से इस ऐलान की औपचारिकता बाकी थी। आज मैं यह कहना चाहती हूं कि मुझे आप कर बहुत गर्व है। आपने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है।"

 

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

गीता ने आगे लिखा, "आगे बढ़ते रहने का ये सफर जारी रहेगा, जहां काफी चीजें आपका इंतजार कर रही हैं। तुम्हें खेलते हुए मैंने तुम्हारे तनाव और चिंता के साथ ही मस्ती और उत्साह को भी देखा है। आपके इस शानदार करियर के लिए बधाई। 23 साल तक खेलना आसान नहीं होता। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी उतार-चढ़ाव के दौरान आपके साथ रही। साथ ही बहुत खुश हूं कि हमारी बेटी हिनाया ने पापा को स्टेडियम में खेलते हुए देखा है।'

PunjabKesari

 

बीते शुक्रवार को हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए लिखा, ‘सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा ले रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया। आपका तहे दिल से शुक्रिया।’

 

बता दें,हरभजन सिंह ने गीता को एक गाने 'वो अजनबी' में देखा और उन्हें एक्ट्रेस से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों की लब स्टोरी की शुरूआत हुई और दोनों ने अक्टूबर, 2015 में दोनों ने शादी रचा ली थी। शादी के बाद अब ये कपल दो बच्चों (एक बेटी  और एक बेटा) के पेरेंट्स हैं।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News