ड्रग्स केस में गौरव दीक्षित को मिली जमानत, कोर्ट की अनुमति के बिना नहीं छोड़ सकते शहर

9/24/2021 11:30:56 AM

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंग्ल सामने के बाद एनसीबी लगातार इसकी जांच रही है। एनसीबी इस केस में अब तक कई स्टार्स को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ समय पहले एनसीबी ने ड्रग्स केस में एक्टर गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया गया था। अब गौरव को जमानत मिल गई है।


खबरों के अनुसार, कोर्ट ने कुछ नियमों और शर्तों के आधार गौरव को जमानत दी है। एक्टर को 50,000 की नकदी के भुगतान के बाद जमानत दी गई है। कोर्ट का कहना है कि चार्जशीट दाखिल होने तक गौरव को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एनसीबी कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। इसके साथ ही उनको जांच अधिकारी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। एक्टर कोर्ट की अनुमति के बिना मुंबई शहर नहीं छोड़ सकते हैं।


बता दें गौरव को एनसीबी ने 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था। गौरव को एक्टर एजाज खान द्वारा ड्रग मामले में दी गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया था। एनसीबी को गौरव के घर से एमडी और चरस भी बरामद हुआ था। हालांकि अभी भी एजाज खान जेल में ही बंद हैं और उनको जमानत नहीं दी गई है। अब गौरव को दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

Content Writer

Parminder Kaur