पति जैद संग खूबसूरत अंदाज में स्पॉट हुईं गौहर, BMC की FIR के बाद सतर्क एक्ट्रेस ने सैनिटाइज कराए फोटोग्राफर्स के हाथ
3/31/2021 11:24:36 AM

मुंबई: एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीते दिनों बीएमसी ने कोविड-19 गाइडलाइन्स के उल्लंघन मामले में मामला दर्ज किया था। अब इस मामले के बाद गौहर खान पति जैद दरबार के साथ कैमरे के सामने नजर आईं। लुक की बात करें तो गौहर और जैद दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिखे।
गौहर जहां शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं जैद कुर्ता पजामा में मे काफी डैशिंग अंदाज में दिखाई दिए। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कपल ने चेहरे पर मास्क लगा था।
इस दौरान तस्वीरें कल्कि करवाने से पहले गौहर ने पहले खुद को सैनिटाइज किया। इसके साथ की उन्होंने कैमरे के सामने पोज करने से पहले पैपराजी को सैनेटाइजर बांटा।
कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
तस्वीरों के अलावा गौहर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौहर जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचीं तो बहुत से फोटोग्राफर उनकी गाड़ी के पास झुंड लगाकर खड़े हुए थे। ऐसे में एक्ट्रेस ने गाड़ी के हैंडिल और अपनी सीट को सैनिटाइज किया।
इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स को भी सैनिटाइजर दिया और उनसे अपने हाथों को सैनिटाइज करने के लिए कहा।वीडियो में गौहर कहती हैं 'आप सभी पहले सैनेटाइजर लो, आप लोग कहां-कहां से आए होंगे...क्या-क्या राइड किया होगा आप लोगों ने।' सैनेटाइजर देने के बाद गौहर अपनी कार के पास जाकर मास्क उतारकर कैमरे के सामने पोज देती हैं और पैपराजी को निराश नहीं करतीं।
बता दें कि दो हफ्ते पहले गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। गौहर पर आरोप था कि वह कोविड संक्रमित पाई जाने के बाद भी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करती हुई शूटिंग पर गईं। हालांकि इसके जवाब में गौहर की टीम ने कहा था कि वह कई अलग-अलग रिपोर्ट्स में नेगिटिव पाई गई हैं।
इस एफआईआर के बाद फिल्म कामगारों की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज (एफडब्लूआईसीई) ने गौहर का दो महीने के लिए बहिष्कार कर दिया। फेडरेशन ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर कोई निर्माता इस बारे में गौहर की मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। अपने खिलाफ हुई इस कार्यवाही के बाद गौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के शेयर किया था। उन्होंने लिखा था सच की जीत होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Israel-Hamas War: गाजा युद्ध विराम में और विस्तार की उम्मीदों के बीच इजराइल का तीसरा दौरा करेंगे ब्लिंकन

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन