करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की बात सुन भड़कीं गौहर खान, बोलीं-सबसे कमजोर किस्म के राजनेता ही धर्म का

10/28/2022 8:03:38 AM

मुंबई: आम आदमी पार्टी की केंद्र सरकार से नोटों पर हिंदू देवी-देवताओं लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें लगाने की अपील ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। आम जनता से लेकर राजनेता अब तक इस मुद्दे पर अपनी राय दे चुके हैं।

वहीं अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने दिल्ली के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस अपील पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस गौहर खान और एक्टर नकुल मेहता ने बयान में अपनी निराशा जताई है।

 

एक्ट्रेस गौहर खान ने केजरीवाल या आतिशी का जिक्र किए बिना ट्वीट कर लिखा-'एक ऐसा नेता जो मुझे लगा कि विकास पर ध्यान दिया गया है, वह राजनीति में जीतने की दौड़ का शिकार हो गया है। सबसे कमजोर किस्म के राजनेता ही धर्म का इस्तेमाल करते हैं। राज्य का चुनाव जीतने का लालच आपको इतना अलग बना सकता है। #अनफॉलो करने का दुखद समय।'

 

टीवी एक्टर नकुल मेहता ने विधायक आतिशी के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा-'और ये सब गिर गए.. आखिरकार..'

गौरतबल है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से महात्मा गांधी के साथ नोटों पर देवताओं की तस्वीरों को शामिल करने का दावा करते हुए कहा था कि इससे अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। बयान के बाद प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा विधायक आतिशी ने इस पर कहा- आप चाहें तो अरविंद केजरीवाल से नफरत करना जारी रख सकते हैं लेकिन कम से कम देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश से नफरत न करें। उनके आशीर्वाद से घृणा मत करो। कम से कम इस देश की समृद्धि से तो नफरत मत करो।'


 

Content Writer

Smita Sharma