गौहर खान और परमीश वर्मा का सॉन्ग ''दिल का गहना'' रिलीज, स्वतंत्र भारत के पूर्व युग के प्रेम को दर्शाता है ये गाना
1/25/2022 3:45:53 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. परमीश वर्मा और गौहर खान पर फिल्माया गया गाना 'दिल का गहना' के टीजर ने लोगों को बहुत उत्साहित किया और अब इस उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए गाना रिलीज हो गया है| 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' द्वारा प्रस्तुत यह गीत मधुर प्रेम से भरा हुआ है| गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज हुए इस मधुर प्रेम गीत को संगीत के सबसे भावपूर्ण गायकों में से एक यासर देसाई ने गाया है। अपना देसी छाप छोड़ने वाले बैनर द्वारा प्रस्तुत 'दिल का गहना' गाने को राणा सोतल द्वारा लिखा गया है |
 
यह गीत स्वतंत्र भारत के पहले के युग की पृष्टभूमि पर आधारित है, जिसमें थोड़ा देशभक्ति का रंग भी दिखाई देगा | इस गीत में परमीश वर्मा और गौहर खान की प्रेम कहानी दिखाई दे रही है, जिसमें वर्मा एक स्वतंत्रता सेनानी है, जो गौहर से प्यार करता है और वो चाहती है कि उसका प्रेमी स्वतंत्रता के प्रति जितना जुनून रखता है, उसमें से थोड़ा समय निकालकर उसके बारे में भी बात करे | 'दिल का गहना' एक ऐसा मधुर गीत है, जो 1940 के दशक के प्यार को दर्शाती है | अगम मान और अज़ीम मान ने इस गाने के वीडियो का निर्देशन किया किया है और यह वीडियो हमें पिछले समय में वापस ले जाता है, जो हमें देश के रूप में हमारी जड़ों और प्यार करने की हमारी क्षमता की याद दिलाता है |
देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा प्रस्तुत 'दिल का गहना' के बारे में गौहर खान का कहना है कि " 'दिल का गहना' ने मुझे 1940 के दशक के दौरान मेरे दादा-दादी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। आज हम अपने दोस्तों को बेस्ट फ्रेंड, बीएफएफ, 2am फ्रेंड, पेन फ्रेंड वगैरह के नाम से बुलाते है | जबकि 40 के दशक में अधिकांश युवा पीढ़ी के कपल बस एक-दूसरे के साथ थे और बस उसी तरह गाने में मैं और परमीश एक-दूसरे के साथ है| इस गाने में मैं उस युग की एक उत्साह से भरी हुई पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हूँ, जिसका अनुभव कमाल का था। इतने कमाल के प्रस्तुतकर्ताओं के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है जो दिल को छू लेने वाली कहानी और कॉन्सेप्ट को लेकरआये है | मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है, यह गाना मैं आप सब के सामने लेकर आयी हूँ |"
इस गीत के बारे परमिश वर्मा कहते है कि " 'दिल का गहना' की कहानी देश और गौहर दोनों के प्रति मेरे प्यार को दर्शाता है | गणतंत्र दिवस एक दिन पहले इस गाने को रिलीज करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' और गौहर खान के साथ करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा और यह हमें उस समय की यात्रा पर ले जाता है, जब प्यार का मतलब आज के समय की तुलना में बहुत अधिक था | इस गाने के रिलीज को लेकर मैं बहुत खुश हूँ और अब श्रोताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूँ | ”
देसी म्यूजिक फैक्ट्री के संस्थापक और सीईओ अंशुल गर्ग का कहना है कि " इतनी दिलचस्प और दिल को छू लेने वाले कॉन्सेप्ट के लिए गौहर खान और परमीश वर्मा के साथ सहयोग को लेकर मुझे बेहद खुशी है। मुझे यकीन है कि यह उन श्रोताओं के दिल तक पहुंचेगा जिन्हें हमने हमेशा प्यार दिया है और उन्होंने भी हमेशा हमें अपना प्यार दिया हैं| यह गीत प्रेम की शक्ति को उजागर करता है जो सीमाओं से परे है। गणतंत्र दिवस के एक दिन इस गीत को प्रस्तुत करना हमारे लिए सम्मान की बात है।"
दर्शक इस गाने 'दिल का गहना' को 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है |
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका के गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन से की मुलाकात

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां