सुशांत के दोस्त गणेश हिवारकर और अंकित आचार्य ने दिल्ली में शुरू की भूख हड़ताल, एक्टर के न्याय की कर रहे मांग

10/3/2020 12:10:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में हो रही देरी न सिर्फ उनके परिवार वाले, बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। एक्टर को जल्द न्याय दिलाने की मांग के साथ गांधी जयंती के मौके पर फैन्स दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। 'सत्याग्रह' नाम के इस प्रोटेस्ट में सुशांत के दोस्त गणेश हिवारकर और एक्स मैनेजर अंकित आचार्य भी शामिल हैं और वो इसके साथ ही अनशन पर भी बैठे हैं। दिल्ली पुलिस ने पेंडेमिक एक्ट का हवाला देते हुए अभी तक उन्हें प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है।

 

गणेश हिवारकर ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वे 2 अक्टूबर को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे। सुशांत के ये दोनों दोस्त जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें रोक लिया गया और अंकित को हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया।

 

इससे पहले सुशांत के लिए होने वाले प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर सिक्यॉरिटी बढ़ा दी थी।


 
न्याय के साथ ही गणेश हिवारकर ने सुशांत के केस की जांच सीबीआई को आईपीसी की धारा 302 यानी मर्डर के ऐंगल से जांच करने की मांग भी की है और कहा है कि केस की जांच की दिशा को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।  

 

suman prajapati