सुशांत के दोस्त गणेश हिवारकर और अंकित आचार्य ने दिल्ली में शुरू की भूख हड़ताल, एक्टर के न्याय की कर रहे मांग

10/3/2020 12:10:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में हो रही देरी न सिर्फ उनके परिवार वाले, बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। एक्टर को जल्द न्याय दिलाने की मांग के साथ गांधी जयंती के मौके पर फैन्स दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। 'सत्याग्रह' नाम के इस प्रोटेस्ट में सुशांत के दोस्त गणेश हिवारकर और एक्स मैनेजर अंकित आचार्य भी शामिल हैं और वो इसके साथ ही अनशन पर भी बैठे हैं। दिल्ली पुलिस ने पेंडेमिक एक्ट का हवाला देते हुए अभी तक उन्हें प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है।

PunjabKesari

 

गणेश हिवारकर ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वे 2 अक्टूबर को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे। सुशांत के ये दोनों दोस्त जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें रोक लिया गया और अंकित को हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया।

PunjabKesari

 

इससे पहले सुशांत के लिए होने वाले प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर सिक्यॉरिटी बढ़ा दी थी।

PunjabKesari


 
न्याय के साथ ही गणेश हिवारकर ने सुशांत के केस की जांच सीबीआई को आईपीसी की धारा 302 यानी मर्डर के ऐंगल से जांच करने की मांग भी की है और कहा है कि केस की जांच की दिशा को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News