कैंसर से जंग हारें ''गेम ऑफ थ्रोन्‍स'' फेम एक्‍टर इयान गेल्‍डर, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

5/8/2024 2:08:37 PM

लंदन: हाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि हॉलीवुड एक्‍टर और टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' फेम इयान गेल्‍डर का निधन हो गया है। इयान गेल्डर ने 74 की उम्र में अंतिम सांस ली। कैंसर जैसी घातक बीमारी ने इयान की जान ली। इयान के लाइफ पार्टनर बेन डेनियल्‍स ने एक्‍टर के निधन की पुष्‍ट‍ि की है।

PunjabKesari

 

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर दिल को कचोट देने वाला एक पोस्‍ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर बेन डेनियल्‍स ने इयान के साथ अपनी एक फोटो पोस्‍ट की है और लिखा है, 'दिल के लाखों टुकड़ों हो गए हैं। बहुत-बहुत भारी दिल के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे प्यारे पति और जीवनसाथी इयान गेल्डर का निधन हो गया है।' डेनियल्स ने पोस्‍ट में खुलासा किया कि इयान गेल्डर को बीते दिसंबर में ही पित्त की नली में कैंसर का पता चला था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ben (@bendanielsss)

बेन ने आगे लिखा, 'मैंने उसकी देखभाल करने के लिए अपने सभी काम रोक दिए थे, लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा। वह मेरी ताकत थे और हम 30 से अधिक साल से एक-दूसरे के भागीदार रहे थे। इस बीच अगर हम साथ नहीं भी होते थे, हर रोज एक-दूसरे से बात करते। वह सबसे दयालु, सबसे उदार आत्मा और बहुत प्यार करने वाले इंसान थे।'

 

PunjabKesari

बेन डेनियल्‍स ने आगे कहा, 'वह एक अद्भुत अद्भुत एक्‍टर थे और उनके साथ काम करने वाला हर कोई उनकी नेकदिली से प्रभावित था। मैं ईमानदारी से कहना चाहता है हूं कि मुझे नहीं पता, उनके बिना मैं क्या करूंगा। उन्होंने अपनी भयानक बीमारी का सामना बहुत ही बहादुरी से किया। यह तस्वीर क्रिसमस के समय ली गई थी, जब मैं उन्‍हें अस्पताल से बाहर लेकर आया था। वह वहां तीन सप्ताह सबसे बुरे दौर से गुजरे, फिर भी आप खुशी और प्यार से उनके चमकते चेहरे को देख सकते हैं।'

PunjabKesari

 

इयान गेल्‍डर ने 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' में सर केवन लैनिस्टर का रोल प्‍ले किया था। यह किरदार लॉर्ड टाइविन लैनिस्टर का छोटा भाई है और पांच राजाओं के युद्ध के दौरान लैनिस्टर सेना में सबसे वफादार और भरोसेमंद अधिकारियों में से एक था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News