इजरायल के समर्थन पर गैल गैडोट पर भड़के कट्टरपंथी, बोले- मर जाओ थंडर वुमन

5/14/2021 3:16:44 PM

मुंबई. इन दिनों इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई लगातार जारी है। इस बात से पूरी दुनिया चिंता में है। फिलिस्तीनी संगठन हमास और यरुशलम की ओर से रॉकेट हमले हुए है। इजरायल के हमले से गाजा की एक इमारत ढह गई है। इसके जवाब में हमास की और से ज्यादा रॉकेट हमले की आशंका है। इस संघर्ष को शांत करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इजरायल की एक्ट्रेस गैल गैडोट ने भी इसपर टिप्पणी की है। जिस पर यूजर्स ने उनको ट्रोल किया है। 


गैल गैडोट चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा- 'मैं बहुत दुखी हूं। यह एक दुष्चक्र है जो बहुत लंबे समय से चला आ रहा है। इजरायल को एक स्वतंत्र और सुरक्षित राष्ट्र के रूप में जीने का पूरा हक है। हमारे पड़ोसियों को भी यह अधिकार है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं इस अकल्पनीय शत्रुता को खत्म करने की प्रार्थना करते हुए अपने नेताओं से इस समस्या का समाधान ढूंढने का निवेदन करती हूं। ताकि हम कंधे से कंधा मिलाकर शांति से रह सकें।' इस पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस की ये बात कट्टरपंथी इस्लामियों को अच्छी नहीं लगी।

 

एक यूजर ने एक्ट्रेस पर नरसंहार का अरोप लगा दिया।

एक यूजर ने गैल गैडोट की फिल्मों का बॉयकॉट करने की मांग करते हुए एक्ट्रेस को कातिल करारा दे दिया।

एक अन्य यूजर ने फिलिस्तीन के प्रति अपना दर्द शेयर करते हुए अपने देश में शांति की कामना के लिए गैल गैडोट के मरने की कामना कर डाली।


बता दें गैल गैडोट ने मॉडलिंग और एक्टिंग में कदम रखने से पहले दो साल के लिए इजरायल डिफेंस फोर्सेज में एक सैनिक के तौर पर काम किया था। एक्ट्रेस ने दिसंबर 2020 में ‘शाहीन बाग वाली दादी’ बिलकिस बानो की सराहना की थी जो कि फरवरी 2020 में हिंदू विरोधी दंगों और सीएए के विरोध प्रदर्शनों का एक चेहरा थीं। गैल गैडोट तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है। इससे पहले उनकी दो बेटियां माया और एलमा हैं। 


काम की बात करें तो गैल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन 1984 हाल ही में रिलीज हुई थी। जिसमें एक्ट्रेस के काम को खूब पसंद किया गया। अब वह जल्द ही क्लियोपैट्रा की बायोपिक में नजर आएंगी।

Content Writer

Parminder Kaur