कोरोना कहर के बीच भी काम करना चाहता है बॉलीवुड, FWICE ने CM ठाकरे से की लॉकडाउन न लगाने की अपील
4/4/2021 3:04:44 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं। आए दिन भारी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सरकार हर तरीके माहोल को संभालने की कोशिश कर रही हैं और कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करने की लोगों से अपील कर रही हैं। देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के आंकड़े डरा रहे हैं। ऐसे में मुंबई में एक बार फिर लॉकडाउन लगाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिससे लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिर से काम को लेकर खौफ सा बना हुआ है और लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की अपील की जा रही है।
.@fwicemum urges & requests Hon’ble CM @OfficeofUT ji not to impose complete lockdown as it will create a lot of fear, panic in the industry which is already in shambles.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 2, 2021
We assure the Govt. of Maharashtra of taking full precautions as per its SOPs & guidelines. #FWICE pic.twitter.com/Exbnd9lAku
FWICE ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर कहा है कि पहले लॉकडाउन के घाटे से अभी तक फिल्म इंडस्ट्री उबर नहीं पाई है। अगर दूसरा लॉकडाउन होता है तो ऐसी स्थिति में हालात और बिगड़ जाएंगे। पूरे एक साल तक बिना काम और इनकम के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लाखों लोगों के हालात बदतर हो गए हैं और लॉकडाउन के दौरान राज्य या केंद्र सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है।
बता दें फिल्म और बॉलीवुड इंडस्ट्री में से अब तक की बड़े स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस स्टार्स में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, परेश रावल, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और कार्तिक आर्यन इत्यादि शामिल हैं।