Year Ender 2023: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई ये बड़ी फिल्में

12/23/2023 5:34:19 PM

नई दिल्ली। साल 2023 में काफी सारी फिल्में आई है। कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई है तो वहीं कुछ फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी। कुछ सितारों के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है तो वहीं कुछ के लिए खास और लकी नहीं रहा। कुछ दिन में साल 2023 खत्म होने वाला है और नया साल आने वाला है। तो इस खबर में आपको बताएंगे की कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं ला पाई। इस साल ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गईं।


आइए आज उन बड़े सितारों की फिल्मों के बारे में बात करते हैं, जो फ्लॉप साबित हुई हैं।

'तेजस' 
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' रिलीज से पहले काफी चर्चा में बनी रही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह काफी फ्लॉप साबित हुई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने केवल 6.2 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना की पायलट तेजस गिल के किरदार में नजर आई थीं, जो एक खतरनाक बचाव अभियान पर जाती है।
अक्टूबर के आखिर में रिलीज होने वाली ये फिल्म अभी OTT पर नहीं आई है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 

'शहजादा' 
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक की थी, जो अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (2020) का हिंदी रीमेक थी।
रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सैनन, परेश रावल, रोनित रॉय, सनी हिंदुजा और मनीषा कोइराला भी अहम भूमिकाओं में थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म भारत में 32 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

 

'मिशन रानीगंज' 
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में माइनर में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कहानी कहती है। इसमें अक्षय ने जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया था।
फिल्म की कहानी को पसंद किया गया, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रही।
जानकारी के अनुसार, 55 करोड़ की लागत में बनी फिल्म 34.17 करोड़ रुपये ही कमा पाई।
हालांकि, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mission Raniganj (@missionraniganjfilm)

 

'सेल्फी' 
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'सेल्फी' भी असफल साबित हुई थी। यह मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' (2019) का हिंदी रीमेक थी, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया।
पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी शामिल थीं।
सैकनिल्क के अनुसार, कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म 17.03 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
ये फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।


'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दमदार मां के किरदार में खूब तारीफ हुई थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सफल नहीं हो पाई।
इस फिल्म की कहानी सागरिका चटर्जी की असल जिंदगी पर आधारित है, जो नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए लड़ाई लड़ती हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने 23.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

 

'गणपत' 
टाइगर श्रॉफ और कृति ने 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' के साथ बॉलीवुड में शुरुआत करने के बाद 'गणपत' के लिए दोबारा हाथ मिलाया था।
हालांकि, 'गणपत' में दोनों अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पाए और ये फिल्म फ्लॉप हो गई।
सैकनिल्क के मुताबिक, विकास बहल द्वारा निर्देशित 200 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये का कारोबार करने में ही सफल हुई।
ये फिल्म जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav


Recommended News

Related News