फॉक्स स्टार की फिल्म ''लूटकेस'' से इंस्पेक्टर कोल्टे का डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज
7/28/2020 2:47:05 PM

नई दिल्ली। फॉक्स स्टार हिंदी की फिल्म 'लूटकेस' की रिलीज के लिए केवल 72 घंटे बचे हैं। ऐसे में, निर्माताओं ने बैक टू बैक पोस्टर रिलीज और प्रफुल्लित करने वाले डायलॉग प्रोमो के साथ उत्सुकता बरकरार रखी है। इसी के साथ, इस नए डायलॉग प्रोमो में देखिए उस वक्त क्या होता है जब इंस्पेक्टर कोल्टे इस लापता सूटकेस के मामले की जांच करते है।फिल्म निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा देखिए क्रेजी विटनेस को।
Witness Inspector Kolte's crazy investigation with an even crazier eye witness! #Lootcase streaming from 31st July! https://t.co/ZA0OgHxO8M@kunalkemmu @raogajraj @RasikaDugal @aryannprajapati @RanvirShorey #VijayRaaz @rajoosworld @DisneyplusHSVIP #SodaFilmsIndia @saregamaglobal
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) July 28, 2020
यह दृश्य उस हिस्से से है जहां सूटकेस खो गया है और इंस्पेक्टर कोलटे को किसी भी तरह इस बैग को खोजना है। भाग्य उसके पक्ष में है क्योंकि उसके पास गवाह है लेकिन ये क्या, ये तो एक पागल शख्स है। क्या यह साक्षी सही जवाब देगा? क्या उसे वह सूटकेस मिल पाएगा? खैर, इन सभी सवालों के जवाब, आपको अगले कुछ घंटों में मिल जाएंगे।
31 जुलाई को होगी रिलीज
लूटकेस को डिज्नी+ हॉटस्टार पर 31 जुलाई 2020 में रिलीज किया जाएगा और यह कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार के व्यक्ति नंदन कुमार के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिसे अपनी नाइट शिफ्ट से लौटने के दौरान एकांत उजाड़ बाजार में 10 करोड़ से भरा एक सूटकेस मिल जाता है। अब इस बैग के साथ, उनकी जिंदगी में कितनी उथल पुथल होती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
दिखेंगे ये सितारे
कुणाल केमू, रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत, फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है व राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखित है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती