आरोपः आर्यन खान के ड्रग्स केस पर बोलीं पूर्व CM महबूबा मुफ्ती- क्योंकि उनका सरनेम ''खान'' है इसलिए टारगेट किया जा रहा

10/11/2021 4:29:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में इन दिनों देश भर की नजर हैं। कोई इस केस में शाहरुख और उनके बेटे का सपोर्ट कर रहा है तो कोई उन्हें खूब ट्रोल रहा है। वहीं अब इस मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वह इस मैटर में शाहरुख खान के सपोर्ट में नजर आ रही हैं।

 


महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किसानों की हत्या के आरोपी गृह राज्य मंत्री के बेटे की जगह केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे हैं, बस इसलिए क्यों उसका सरनेम खान है। बीजेपी के कोर वोट बैंक को खुश रखने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसा करके न्याय का मजाक उड़ाया जा रहा है।'

 


वहीं महबूबा मुफ्ती की ऐसी टिप्पणी पर J&K के ही बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने पलटवार करते हुए कहा, 'महबूबा मुफ्ती सिर्फ राष्ट्र विरोधी राजनीति करती हैं। महबूबा मुफ्ती का लेना देना है अलगाववादियों से, देश को तोड़ने वालों से, लश्कर से । उनके हर बयान में अलगाववाद दिखता है।' 

 


बता दें, 9 अक्टूबर को ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख के बेटे की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था और आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। अब शाहरुख के लाडले की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News