1985 के खाने का Bill वायरल,शाही पनीर और दाल मखनी की कीमत देख उड़े लोगों के होश

11/24/2022 4:14:39 PM

मुंबई: आज कल ज्यादातर लोग रेस्टोरेंट या कैफे में खाना पसंद करते हैं। लेकिन बहुत से लोग छोटे हिस्से और अत्यधिक उच्च कीमतों की शिकायत करते हैं। बिल में टैक्स भी कहीं ज्यादा होता है। बजट के अनुकूल जगह पर एक बार के भोजन की कीमत लगभग 1,000-1,200 रुपये हो सकती है लेकिन क्या आपने करीब 4 दशक पहले की कीमत के बारे में सोचा है?

 

हाल ही में एक रेस्तरां नेगभग 37 साल पहले यानि 1985 का बिल शेयर किया है जिसे देख हर कोई चौक गया है। वैसे तो ये पोस्ट 2013 में की गई है लेकिन ये अब तेजी से वायरल हो रही है। दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित लज़ीज़ रेस्तरां और होटल ने 20 दिसंबर, 1985 का एक बिल शेयर किया।

PunjabKesari

इस बिल के अनुसार ग्राहक नेशाही पनीर, दाल मखनी, रायता और कुछ चपातियों की एक प्लेट का ऑर्डर दिया था। जहां शाही पनीर की कीमत 8 रुपए है। वहीं दाल मखनी की कीमत रुपए 5, दही-5 रुपए और रोटी की कीमत 70 पैसे के हिसाब से 6 रुपए की है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि बिल की कुल राशि -26 रुपए - जो आज के समय में चिप्स के एक पैकेट की कीमत के बराबर है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News