कोरोना की चपेट में आईं भारतीय लोक गायिका शारदा सिन्हा, कहा-''दुआओं की बहुत जरूरत है''

8/22/2020 8:58:39 AM

मुंबई: पूरे विश्व में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। बीते कुछ समय से बी-टाउन इंडस्ट्री में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं।  इस बीच अब खबर सामने आई है कि पद्म भूषण से सम्मानित जानी-मानी लोकगायिका शारदा सिन्हा कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी  शारदा सिन्हा ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो जारी कर दी।

शारदा सिन्हा ने वीडियो में कहा- 'आप सभी को ये जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं। जबकि मेरा कोई कॉन्टैक्ट बाहरी लोगों से नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि कोरोना खुद घर चलकर आ गया है।

 

इतने एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी।' उन्होंने आगे कहा- 'मैं तो बस यहीं कहूंगी कि आप सभी अपना खयाल रखें और हर समय अपने हाथ को धोएं, ताकि आप इन चीजों से बचे रहें।

आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरूरी हैं। मैं अभी जा रही हूं जब लौटूंगी तो आप सभी के समक्ष होऊंगी। आप सभी की दुआएं मुझे अपेक्षित हैं।'बता दें कि लोक गायिका शारदा सिन्हा बिहार की रहने वाली हैं। वह हिन्दी, भोजपुरी और मैथिली समेत कई भाषाओं में गाना गा चुकी हैं। 

Smita Sharma