शादी के बाद मौनी-सूरज का पहला वैलेंनटाइन,कभी बाहों में कैद तो कभी पिया को Lipkiss करती दिखीं नई नवेली दुल्हन
2/14/2022 2:59:56 PM

मुंबई: एक्ट्रेस मौनी राॅय और सूरज नाम्बियार शादी के बाद से ही खबरों में बने हुए हैं। कपल की लाइफ से जुड़ी हर खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौनी हाल ही में सूरज संग कश्मीर में हनीमून एंजाॅय कर मुंबई लौंटी हैं।
वहीं मौनी आज (14 फरवरी) को पति सूरज संग वैलेंनटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर वह सूरज संग प्यार में डूबी हैं। सूरज ने इंस्टा पर मौनी संग बिताए हसीन पलों की तस्वीरें शेयर की हैं।
शेयर की तस्वीरों में कभी सूरज उन्हें Kiss कर रहे हैं तो कभी मौनी उनकी बांहों में नजर आ रही हैं। सूरज ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा-'मौनी क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?'
उन्होंने आगे लिखा- 'क्या सवाल है, तुम्हारे पास कोई च्वॉइस नहीं है, क्योंकि हम शादीशुदा हैं।' सूरज ने मौनी से प्यार का इजहार करते हुए लिखा- 'आई लव यू'।
इसके साथ दिल वाला इमोजी भी बनाया है। फैंस मौनी और सूरज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
मौनी और सूरज ने 27 जनवरी 2022 को गोवा में शादी की थी। इस वेडिंग सेरेमनी में मंदिरा बेदी और अर्जुन बिजलानी सहित कई स्टार्स शामिल हुए थे। मौनी और सूरज ने दो रीति-रिवाज से शादी की थी। कपल की शादी की तस्वीरपें कई समय तक सोशल मीडिया पर छाईं रहीं थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात में अक्टूबर में 18 प्रमुख बाजारों में सकारात्मक वृद्धि

अम्ब-हमीरपुर NH पर कुठेड़ा-खैरला में पलटा टैम्पो, 9 लोग घायल