कार्तिक की फिल्म ''Shehzada'' से पहला गाना ''Munda Sona Hoon Main'' हुआ आउट
1/16/2023 5:03:54 PM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। वहीं अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में कार्तिक और कृति की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली है।
'शहजादा' से पहला गाना 'मुंडा सोना हूं मैं' रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग को दिलजीत दोसांझ और निकिता गांधी ने गाया है। गाने की बात की जाए तो इसमें कार्तिक को कृति के साथ फ्लर्ट करते देखा गया है। वहीं दोनों की जोड़ी और कैमेस्ट्री देखने में काफी कमाल लग रही है। गाने की बीट इतनी धासू है कि आप भी इस पर आपने आपको नाचने से नहीं रोक पाएंगे।
बता दें कि फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक हीरो के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। जिसे रोहित धवन ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।