स्‍वरा भास्‍कर के खिलाफ FIR दर्ज, मुस्लिम बुजुर्ग की मारपीट मामले में विवादित ट्वीट करने का है आरोप

6/17/2021 12:55:33 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसे लेकर वो विवादों में घिर गई। उनके विवादित बयान के लिए लोगों ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया और एफआईआर की भी मांग की। वहीं हाल ही में इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

स्वरा भास्कर के खिलाफ ये शिकायत वकील अमित आचार्य ने दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि एक्ट्रेस ने बुजुर्ग के साथ पिटाई के मामले में भड़काऊ ट्वीट किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

क्‍या है मामला?
दरअसल, बुलंदशहर के अनूपशहर में रहने वाले अब्दुल समद सैफी 5 जून को अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गाजियाबाद गए थे। यहां उन्होंने ऑटो लिया जिसमें 4 युवक सवार थे। परिजनों का दावा है कि समद पर जय श्रीराम बोलने का दबाव डाला गया और ना कहने पर उनकी दाढ़ी काट दी गई। परिजनों का कहना है कि मारपीट का वीडियो बनाने के दौरान ऑटो में गाना चल रहा था, इसलिए जय श्रीराम बुलवाने वाले की आवाज नहीं आई। उधर, गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग ताबीज बनाने का काम करते थे जिसको लेकर यह घटना हुई।

 


इस घटना स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'आर डब्ल्यू और संघी लगातार मेरी टाइमलाइन पर उल्टी कर रहे हैं (यानी फालतू की बयानबाजी कर रहे हैं) क्योंकि गाजियाबाद पुलिस ने तीन मुस्लिम लोगों का नाम लिया है लेकिन मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर है, जो शख्स कैमरा में नजर आ रहा है, वह बुजुर्ग आदमी को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर कर रहा है। हां, ये मेरे धर्म और मेरे ईश्वर को दूषित करने का प्रयास है और मुझे शर्म आती है।'
एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है।


 

Content Writer

suman prajapati