रेप के मामले में फिल्ममेकर गिरफ्तार, छात्रा ने सोशल मीडिया के जरिए लगाए आरोप

10/19/2019 9:13:29 AM

मुंबई: फेमस फिल्मकार और रंगमंच के बड़े कलाकार सुदीप्तो चटर्जी को शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुदीप्तो को रंगमंच समूह की एक छात्रा (एंजेला मोंडल) का बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मामला बुधवार रात सामने आया जब पीड़िता ने कथित अपराध के बारे में शिकायत दर्ज करवाने के लिये सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लिया।

 

अपनी पोस्ट में इस मामले को विस्तार से लिखते हुए मोंडल ने बताया कि जब वह अपने इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ‘लिसिस्त्राते (Lysistrata)’ नामक नाटक के लिए ऑडिशन देने गईं तो चटर्जी ने उन्हें अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म भाद्रोजा में एक्टिंग करने के लिए फ़ाइनल कर लिया। पीड़ित एंजेला ने अपनी पोस्ट में अपन आपबीती को बयां करते हुए लखा-' मैं इस घटना के बाद एकदम टूट गई, मेरा बदन अकड़ गया था, मेरी आवाज जैसे कहीं खो गई हो। मेरी हालत एकदम एक लाश जैसी हो गई थी, मेरे घुट-घुटकर रोने पर वह एकदम से पीछे हट गया। उसने मुझसे कहा कि नाटक के सीन के लिए मैं तुम्हें जिस मानसिक और भावनात्मक स्थिति में लाना चाहता था, यह उसकी एक प्रक्रिया थी, जो पूरी हुई।'

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा-'पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अभिनय में मददगार सांस लेने की तकनीक सिखाने के बहाने पिछले साल दिसंबर से अब तक कई बार उसका बलात्कार किया। हमने फिल्मकार को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।'

पीड़िता ने शुक्रवार सुबह फूलबागान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पहले आरोपी को शाम को फूलबागान में उसके घर से हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया।अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रंगमंच समूह की एक और महिला सदस्य ने भी शुक्रवार को फिल्मकार के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई। 

Smita Sharma