सीएम योगी से मिले फिल्ममेकर मधुर भंडारकर, यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर हुई अहम चर्चा
9/22/2020 11:45:52 AM

मुंबई. योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत रविवार को बॉलीवुड फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। फिल्ममेकर की मुलाकात मुख्यमंत्री के आवास पर हुई। इस मुलाकात में फिल्म सिटी बनाने को लेकर अहम चर्चा की गई।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने फिल्ममेकर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु राम का सिक्का दिया, इसके अलावा रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक प्रदान की।
मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने कहा- जैसी फिल्म सिटी रामोजी राव हैदराबाद में है वैसी ही नोएडा में बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयास शुरू किया है। इंडस्ट्री में भी इससे काफी खुशी है।
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरुरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने को तैयार है। हम देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी तैयार करेंगे। इसकी स्थापना के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा। फिल्म सिटी, फिल्म निर्माताओं को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगा। रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। मुख्यमंत्री ने जमीन ढूढंने और काम जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री द्वारा फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद सबने उनके फैसले की सहारना की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Ashadha मास के शुरू होते ही सो जाते हैं सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु! ना कराएं शादी जैसे शुभ कार्य

Recommended News

आखिर क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को नारायण? पौराणिक कथा सुन रह जाएंगे हैरान

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर