फिल्म निर्माता के मुरलीधरन की हार्ट अटैक से मौत, कमल हासन ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
12/2/2022 12:11:39 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर के मुरलीधरन का अचानक निधन हो गया है। उनकी मौत घर में दिल का दौरा पड़ने से हुई है। प्रोड्यूसर के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स और फैंस को बड़ा झटका लगा है। स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए मुरलीधर को श्रद्धांजलि दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो के मुरलीधरन का निधन उनके होमटाउन तमिलनाडु के कुंभकोणम में हुआ है।
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा है – “लक्ष्मी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर के मुरलीधरन जिन्होंने कई हिट फ़िल्में बनाईं, अब नहीं रहे। डियर शिवा, मुझे वो दिन याद हैं। उन्हें श्रद्धांजलि।”
कई अन्य स्टार्स ने भी उनके निधन पर सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया है।
बता दें, मुरलीधरन को साउथ सिनेमा के कई बड़े-बड़े सितारों का करियर बनाने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए साउथ सिनेमा में एक बड़ी और अलग पहचान बनाई थी। वह तमिल प्रोड्यूसर काउंसिल के एक्स प्रेसिडेंट भी रहा चुके थे। उन्होंने वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के साथ मिलकर अपना खुद का 'लक्ष्मी मूवी मेकर्स' प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। कमल हासन के साथ उन्होंने 'अंबे शिवम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इसके अलावा उन्होंने, गोकुल थिल सीथाई, उन्नई थेड़ी, पुधुपेत्तई जैसी फिल्मों में भी काम किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत... सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाई ऋण वसूली की अवधि

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

PM मोदी ने 2019 से लेकर अब तक कीं 21 विदेश यात्राएं...जानिए आया कितना खर्च