अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को बताया ''गंदा'' तो भड़के फिल्म लेखक अपूर्वा असरानी, ट्वीट कर बोले- ये एक बड़ा तथ्य है कि ट्रंप झूठे हैं

10/24/2020 10:56:13 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्मों के मशहूर लेखक और एडिटर अपूर्वा असरानी अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने इस ट्वीट में अपूर्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उस बयान की आलोचना की है, जिममें उन्होंने भारत को गंदा बताया है। अपूर्वा असरानी का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

 

दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन कड़ी टक्कर दे रहे हैं। गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच अंतिम आधिकारिक बहस हुई। डिबेट के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'चीन को देखो, रूस को देखो, भारत को देख। सभी गंदे हैं। यहां की हवा गंदी है।' 


राष्ट्रपति के इस बयान को सुन अपूर्व भड़क गए और ट्रंप का एक वीडियो शेयर कर उनकी निंदा की। जो लेखक ने वीडियो शेयर किया है, वो ट्रंप के उस दौरे का है जब वो फरवरी में भारत आए थे और देश की खूब सराहना की थी। 


अपूर्वा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सात महीने पहले उन्होंने भारतीय धरती पर कहा था, 'भारत मानवता की आशा करता है'। आज वह भारत को 'गंदा' कहकर खारिज कर रहे हैं। हालांकि यह एक तथ्य है कि यहां की वायु गुणवत्ता खराब है, यह भी एक बड़ा तथ्य है कि ट्रंप झूठे हैं।'


लेखक के इस ट्वीट के बाद फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सबसे पहले, पूरी दुनिया ट्रंप की बातों को गंभीरता से क्यों लेती है। पूरा अमेरिका अपनी हरकतों की वजह से सांस्कृतिक झगड़ों और झटकों में है!' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सही है, वो हमें मानवता की आस देकर झूठ बोल रहे थे'। 
ऐसे ही कईयों ने अपूर्वा के ट्वीट का सपोर्ट करते हुए ट्रंप की निंदा की।

 
  

suman prajapati