पाकिस्तान में बैन हुई ''पार्टिशन 1947'', ट्विटर पर लोगों ने दी गालियां

8/20/2017 5:20:57 PM

मुंबई: बॉलीवुड डायरैक्टर गुरिंदर चड्ढा के विभाजन पर बनी की फिल्म पार्टिशन 1947 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है। इस पर लोगों ने टि्वटर पर काफी गलत कमेंट किए हैं और यूजर्स ने इस बैन को गलत बताया और पाकिस्तान की जमकर आलोचना की।


बता दें कि यह फिल्म भारत की आजादी और उसके बंटवारे की कहानी पर आधारित फिल्म है।

इस बंटवारे में भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और भारत-पाकिस्तान की सीमाएं तय करने वाले रेडक्ल‍िफ की भूमिका भी बताई गई है।

फिल्म को हॉलीवुड में पहले ही रिलीज किया जा चुका है। पार्टिशन 1947 में हुमा कुरैशी और दिवंगत ओम पुरी अहम किरदार में हैं। पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन करने की खबर है।