सुशांत के निधन के बाद भी बाज नहीं आ रहें फिल्म क्रिटिक्स, कोमल नाहटा ने ''दिल बेचारा'' को बताया घटिया तो हो गए ट्रोल

7/26/2020 9:21:06 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' शुक्रवार को शाम डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई। सुशांत के फैंस और कई बॉलीवुड हस्तियों फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही इसे देखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। फिल्म रिलीज से पहले समीक्षकों का कहना था कि वे इसकी समीक्षा नहीं की जाएगी और फैंस को निर्णय के बिना एक्टर की आखिरी फिल्म का आनंद लेना चाहिए। फिल्म को अब तक पब्लिक का काफी अच्छे रिएक्शन मिले हैं। वहीं फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने दिल बेचारा की समीक्षा कर दी, जिसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल हो गए। 

PunjabKesari
कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा, "अफसोस की बात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत के टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाए और न ही 'दिल बेहरा' एक अच्छी फिल्म है। यह डल और निराशाजनक है।"

PunjabKesari


कोमल नाहटा का ट्वीट देखते ही फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने पर उतर आए। एक यूजर ने लिखा, ''कोमल नाहटा, राजीव मसंद, अनुपमा चोपड़ा आदि जैसे बेशर्म आलोचकों ने सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रूप से दुख पहुंचाया है, जब वह जिंदा थे तो सिर्फ लोगों की नकारात्मक समीक्षाओं और मार के कारण। लेकिन ये गिद्ध अभी भी वही हैं। दिल टूट गया।''

PunjabKesari


एक ने लिखा, ''मैंने एबीपी न्यूज़ के साथ उनकी एक लाइव स्ट्रीमिंग देखी, जिसमें वो नेपोटिज्म का समर्थन कर रहे थे, उन्होंने उन पर चिल्लाते हुए कहा "तुहारी औकात क्या है" उसे बड़ी शर्म आती है जो कम से कम बात करना नहीं जानता। तुम्हारी उपस्थिति निराशाजनक है।''

PunjabKesari


वहीं दूसरे ने कहा, "यह एक अमेजिंग फिल्म है। यह कैंसर का सामना करने वाले लोगों के प्यार में पड़ने और जीवन को पूरी तरह से जीने की कोशिश करने के लिए खूबसूरत है। लेकिन मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं, आप जैसे लोग समाज में वास्तविक कैंसर को ध्यान में रखते हैं।"

PunjabKesari


अन्य एक ने लिखा, ''तुमने ये साबित कर ही दिया अपने घटिया फिल्म रिव्यू से कि तुम कितने निर्दयी हो। उनकी पहली फिल्म पर कोई समीक्षा नहीं होनी चाहिए! तुम्हे शर्म आनी चाहिए! मुझे तुम पर दया आती है!''
ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए भद्दे-भद्दे कमेंट किए और उनके घटिया रिव्यू पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News