'3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन की भूमिका से फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत
9/21/2023 1:54:30 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म 'थ्री इडियट्स' में लाइब्रेरियन की भूमिका से फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। अखिल के निधन की खबर की पुष्टि उनके दोस्त और एक्टिंग कोच कुलविंदर बख्शी ने की है, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन 'दुबे जी' का किरदार निभाने वाले अखिल मिश्रा का निधन हो गया।
अखिल मिश्रा 58 साल थे। एक्टर के अधिकारिक निधन की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अखिल हैदराबाद में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। वो बालकनी में खड़े होकर काम कर रहे थे तभी ऊंची बिल्डिंग से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। एक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिअए भेज दिया गया है। अखिल अपने पीछे पत्नी सुजैन बर्नर्ट को अकेले छोड़ गए हैं।
CINTAA ने अखिल मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक्टर साल 1994 से इसके सदस्य थे।
CINTAA expresses its condolences on the demise of Akhil Mishra (Member since 1994)
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) September 21, 2023
.#condolence #condolencias #restinpeace #rip #akhilmishra #condolencemessage #heartfelt #cintaa pic.twitter.com/3vvNHS0zN0
काम की बात करें तो अखिल मिश्रा कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके थे, लेकिन '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन 'दुबे जी' से उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी मिली। इसके अलावा वे 'डॉन', 'गांधी', 'शिखर', 'कमला की मौत' और 'वेल डन डब्बा' जैसी फिल्म में नजर आ चुके थे। टीवी शोज की बात करें तो वह 'उतरन', 'उड़ान', 'सीआईडी', 'श्रीमान श्रीमती' और 'हातिम' जैसे शोज में काम कर चुके थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में बरकत और समृद्धि की निशानी मानी जाती है तिजोरी में रखी ये एक चीज

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ी तैयारी, कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा; अजय राय ने समझाया प्लान

आज का राशिफल 6 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Baghpat News: रसगुल्ला व पनीर की सब्जी से हुई बारातियों की तबीयत खराब, दूल्हा समेत 50 अस्पताल में भर्ती