कंगना रनौत मुर्दाबाद...किसानों ने घेरी पंजाब पहुंची ''धाकड़ गर्ल'' की कार,एक्ट्रेस बोलीं-मुझे गंदी गालियां दे रहे..ये कैसा बर्ताव

12/3/2021 4:17:44 PM

मुंबई: कंगना रनौत ने हाल ही में कृषि कानून रद्द होने के बाद आपत्तिजनक बयान दिए थे। कंगना ने आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया था जिसके बाद सिख समुदाय काफी भड़क गया था। वहीं अब पंजाब पहुंची कंगना रनौत को किसानों ने घेरे लिया है।  किसानों ने रूपनगर-कीरतपुर साहिब मार्ग पर बूंगा साहिब के निकट कंगना रनौत की गाड़ियों के काफिले को रोका। किसान कंगना की गाड़ियों के काफिले के आगे नारेबाजी कर रहे हैं।

PunjabKesari

किसानों का कहना है कि जब तक कंगना किसानों व पंजाबियों पर दिए गए बयानों को लेकर माफी नहीं मांगती वह उन्हें जाने नहीं देंगे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया है लेकिन किसानों की बढ़ती संख्या के कारण यह नाकाफी साबित हो रही है। पुलिस किसानों को समझाने में जुटी हुई है।

PunjabKesari

इस दौरान के वीडियो कंगना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं। भीड़ की वीड़ियो शेयर कर कंगना ने लिखा-''जैसे ही पंजाब में कदम रखा, भीड़ ने मुझ पर हमला कर दिया। वे लोग कह रहे हैं कि वे किसान हैं।'' 


PunjabKesari

मुझे दे रहे हैं गंदी गालियां


कंगना ने आगे कहा-''हैलो एव्रीवन मैं अभी हिमाचल से निकली हूं क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गईं। यहा पंजाब में आते ही एक भीड़ ने मुझे घेर लिया। वो खुद को किसान बता रहे हैं। मुझपर अटैक कर रहे हैं, गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस देश में इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है। अगर मेरे साथ सिक्योरिटी ना हो तो क्या हालत होगें यहां। इतनी सारी पुलिस होने के बावजूद भी मेरी गाड़ी को निकलने नहीं दिया जा रहा। क्या मैं कोई लीडर हूं, क्या मैं पार्टी चलाती हूं। ये कैसैा बर्ताव है।''

View this post on Instagram

A post shared by Sukhwinder Singh Kuni (@sukhwinder9285)


बता दें किसान आंदोलन को लेकर कंगना अपना बयानों से हमेशा विवादों में रही हैं। मामले में कंगना के खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हैं। किसान आंदोलन की शुरुआत में कंगना ने ट्विटर पर एक पंजाबी वृद्ध महिला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसे लोग 50-50 रुपए लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं। इसके बाद कंगना किसानों के निशाने पर आ गई थी। वहीं कृषि कानूनों के रद्द होन के बाद भी कंगना ने कई  विवादित बयान दिए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News