''जिन्हें कोई काम नहीं वो प्रदर्शन करते हैं, आप सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते'':किसान आंदोलन पर बोलीं ''बिग बॉस'' फेम सोनाली फोगाट

4/4/2021 11:32:00 AM

मुंबई: पिछले काफी समय से भारत में किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए विवादित कृषि कानूनों के बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। आम जनता से लेकर कई स्टार्स भी इस आंदोलन में किसानों का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। हालांकि कई स्टार्स इस मामले में सरकार के पक्ष में ही है। हाल ही में बिग बाॅस 14 फेम और भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कृषि बिलों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों को लेकर अपनी बात रखी।  

PunjabKesari

सोनाली फौगाट ने कहा- 'जिसको जो धरने प्रदर्शन करने हैं कर लो।   एक दिन सभी थक कर बैठ जाएंगे। सरकार अपना काम कर रही है। लोगों को कल हिसार में अच्छा जवाब मिला ना जब डिप्टी सीएम दुष्यंंत चौटाला का विरोध करने गए थे। दुष्यंंत चौटाला हिसार में आए, अपना काम किया, मीटिंग ली, अपने घर भी गए फिर भी लोग उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए। सरकार आप लोगों की भलाई के लिए ही काम कर रही है। जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और नेताओं को गालियां दे रहे हैं वे उन नेताओं का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अगर लोगों में दम है तो नेताओं का कुछ बिगाड़कर दिखाओ।'

PunjabKesari

सोनाली ने आगे कहा- 'मैं तो भाजपा की वर्कर हूं। मैं ना विधायक हूंं, ना मैं मंत्री हूं, ना मैं डिप्टी सीएम और ना मैं सीएम हूं। मेरे से कोई जवाब मांगने की जरूरत नहीं है। आपको दुष्यंत का विराेध करके अच्छा जवाब तो मिल गया होगा। जो फालतू की राजनीति करने वाले लोग हैं, जो सड़कोंं पर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं वो सड़कों पर ही खो जाएंगे। किसान कभी धरने प्रदर्शन नहीं करते, वो अपनी खेती बाड़ी कर रहे हैं। जिन लोगों को कोई काम नहीं होता वो बिना मतलब की भीड़ में चले जाते हैं मजे लेने के लिए, वहीं लोग आंदोलन कर रहे हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि सोनाली फोगाट भाजपा नेता हैं। वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि, वह चुनाव हार गईं। सोनाली अभी भले ही राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन एक समय पर एक्टिंग और माॅडलिंग में अपना जलवा बिखेर रही थीं। 

PunjabKesari

सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली और तब से वह राजनीति में सक्रिय हो गई हैं।सोनाली फोगाट पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी। सोनाली  मशहूर टिक टॉक स्टार रह चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News