रिहाना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के मिले 100 करोड़: कंगना रनौत
2/5/2021 3:58:49 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी बातों को बेबाक तरीके से बोलने के चलते भी वो चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर कंगना अपने बयानों को लेकर खबरों में हैं। वह बीते 2 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन पर बेबाकी से बयान देनी की वजह से चर्चा में हैं। हाल में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना द्वारा किए किसान आंदोलन के समर्थन देने पर कंगना ने उन्हें अपने निशाने पर लिया।
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- 'विदेशी शक्तियां भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने हैशटैग #ConspiracyAgainstIndia का इस्तेमाल भी किया है। दरअसल, ये लिंक कंगना के लेटेस्ट इंटरव्यू का है। इसमें वह रिहाना और एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को करारा जवाब दे रही हैं।'
कंगना ने कहा-'भारत के टुकड़े करने की साजिश है ये। जिस दिन से ये आंदोलन चला है उस दिन से मैं कह रही हूं कि ये किसान नहीं हैं। ये एक साजिश है। रिहाना ने पूरे कोरोना काल के दौरान एक बात नहीं कही। वह बारबाडोस से हैं लेकिन अमेरिकन पॉप स्टार हैं। अमेरिका में जब आतंकियों ने हमला किया उसके सरकार पे, उसने कुछ नहीं कहा। अचानक से एक दिन सुबह उठके कहती हैं कि किसान प्रदर्शन पर बात करते हैं। कंगना ने कहा ऐसे एक ट्वीट के लिए रिहाना ने कम से कम 100 करोड़ चार्ज किया होगा। इतना पैसा इन लोगों के पास कहां से आ रहा है।'
ग्रेटा थनबर्ग के बारे में कही ये बात
कंगना ने पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के बारे में कहा- 'उसने एक डॉक्यूमेंट जारी किया है जिसमें बताया जा रहा है कि पूरा पॉलिटिकल जस्टिस है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। सितंबर–अक्तूबर से यह सब आतंकी गतिविधि जारी है।वो एक बच्ची है, और ये लोग इन सबमें एक बच्ची का इस्तेमाल कर रहे हैं।'
Full interview on Saturday 9pm.... here’s a small clip, do watch when you can, demolished antinational and international terroristic forces #ConspiracyAgainstIndia https://t.co/Sx4GTbe77s
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 4, 2021
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मक्के की फसल के बीचोबीच हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके नष्ट की फसल

भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश राजनायिक को किया तलब, लंदन में भारतीय उच्चायोग में घटना को लेकर लिया एक्शन

झारखंड में H3N2 ने दी दस्तक, जमशेदपुर की 68 साल की महिला एच3एन2 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

PM मोदी ने सतीश कौशिक की पत्नी को भेजा शोक संदेश, शशि कौशिक बोलीं-''दुख की घड़ी में आपके पत्र ने मरहम का काम..