सुनील शेट्टी को किसान आंदोलन में सरकार का समर्थन करने की सजा,बोले-''सोशल मीडिया पर मेरे बच्चों को मिल रही है धमकी''
2/5/2021 11:59:54 AM

मुंबई: पाॅप स्टार रिहाना, पूर्व पोन स्टार मिया खलीफाऔर ग्रेटा थनबर्ग जैसी विदेशी हस्तियों के भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट्स करने के बाद केंद्र सरकार ने India Together मुहिम चलाई। सरकार की इस मुहिम में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स सपोर्ट में आए। इस लिस्ट में बाॅलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल है। हालांकि लोगों को सुनील शेट्टी का ये ट्वीट रास नहीं आया और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने सुनील शेट्टी को किसान विरोधी तक बता दिया। इतना ही नहीं एक्टर के बच्चों को भी ट्विटर पर धमकियां दी हैं।
इस बात का खुलासा खुद सुनील शेट्टी में इंटरव्यू में किया। सुनील शेट्टी ने बात करते हुए कहा-'मेरी सोच किसानों के खिलाफ है, यह बात कोरी बकवास है। जब कोई मुझे किसान विरोधी बताता है तो यह बहुत दुखी करती है। अगर मैं कर पाता तो मैं ऐसा कहने वाले हर शख्स को पकड़ता। किसानों के साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हैं। मैं ऐसे लोगों को बताना चाहूंगा कि हम अपने देश, घर और परिवार की बात कर रहे हैं।'
मेरे पूर्वज किसान थे
सुनील ने आगे कहा-'मेरे पूर्वज किसान थे। मैं मैंगलोर के छोटे से कस्बे मुलकी से आता हूं। आज भी मैं वहां हर साल में चार बार जाता हूं। लोग कहते हैं कि आपने बाकी देशों को लताड़ा है। जब तक भारत देश में सब सही है, ये मेरे लिए मायने नहीं रखता। मैं किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखता हूं। मैंने वही कहा है, जो मुझे लगता है। मैं एक गर्वित मुंबई वासी हूं। मैं गर्व से कहता हूं कि मेरे मुख्यमंत्री और बाकियों ने इस महामारी को अच्छे से हैंडल किया है। मैंने लोगों के लिए कैंपेन किया है लेकिन कभी किसी पार्टी के लिए कोई कैंपेन नहीं किया है।'
ट्विटर पर मेरे बच्चों को मिल रही हैं धमकियां
अपनी बात जारी रखते हुए सुनील शेट्टी ने कहा-'मैं एक एक्टर हूं। अगर मैं कुछ कहता हूं तो भी लोग मुझे ट्रोल करते हैं और अगर कुछ नहीं कहता हूं तो भी लोग मुझे ट्रोल करते हैं। बताओ मैं क्या करूं? मैं एक पिता हूं। मेरे बच्चों को ट्विटर पर धमकियां मिलती हैं। क्यों? मैंने क्या गलत किया है? मैंने इतना ही कहा है कि किसानों के मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लो, यही बात किसानों की चिंता करने वाले बाकी लोग कह रहे हैं।'
बता दें कि सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर कहा था- 'हमें हमेशा चीजों का व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!