6 महीनों में फरदीन खान ने घटाया 18 KG,सैलून के बाहर पैपराजी ने तस्वीरें क्लिक करनी चाहीं तो कहा-मास्क में क्या तस्वीरें लोगे भाई?
3/22/2021 12:33:23 PM

मुंबईः लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रह रहे एक्टर फरदीन खान इन दिनों फिर चर्चा में हैं। फरदीन खान के सुर्खियों में रहने की वजह उनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक है। दरअसल, रविवार को जब फरदीन खान को मुंबई के एक सैलून के बाहर देखा गया तो वह काफी फिट नजर आए।
उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों के लिए कौतूहल बन गया था। उन्होंने ब्लू डेनिम की शर्ट के साथ व्हाइट कलर की पैंट कैरी की थी और मास्क भी लगाया हुआ था। उनका ये स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फरदीन खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
मास्क में क्या तस्वीरें लोगे भाई
वहीं इस दौरान जब पैपराजी ने फरदीन की तस्वीरें क्लिक करनी चाही तो जल्दबाजी में नजर आए एक्टर ने कहा-इसके साथ (मास्क) आप कैसी पिक्चर लेंगे? ये कहने के बाद फरदीन ने फोटोग्राफर्स की तरफ हाथ हिलाया और अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए।
6 महीने में घटाया 18 किलो वजन
इससे पहले जब फरदीन खान जब डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए थे। तब भी उन्होंने अपने लुक से लोगों को हैरान किया था। इस चेंज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि6 महीने में 18 किलो वेट कम किया।
बता दें कि 2016 में फरदीन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें वे कुछ मोटे दिखाई दे रहे थे। इन्हें देख सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी जाहिर की थी और ट्रोल भी किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ